हैदराबाद की दिशा के बाद अब निर्भया को इंसाफ मिल सकता है। हैदराबाद में हुए गैंगरेप केस का इंसाफ हो गया है। गुरूवार रात दिशा के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया गया।जिससे पुरे देश में ख़ुशी है और सभी देश वासी तेलंगाना पुलिस को बधाई भी दे रहे है।
निर्भया रेप कांड में आरोपियों की दया याचिका को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है। इसे खारिज करने की सिफारिश की गई है। दोषियों ने दिल्ली सरकार के सामने अपनी दया याचिका लगाई थी। इस दया याचिका को खारिज करते हुए दिल्ली सरकार ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी थी।
अब गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेज दी है। अब सबकी निगाहें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर हैं कि वह दया याचिका को स्वीकार करते हैं या खारिज कर देते हैं। इससे पहले दिशा के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया गया क्या वैसे ही निर्भया के आरोपियों को भी सजा मिलेगी या नहीं। अब देखना यह है की क्या निर्भया को निसाफ मिलेगा?
राजस्थान के सिरोही में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग ने कहा कि महिला सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है। पोक्सो एक्ट के तहत बलात्कार के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए. संसद को दया याचिकाओं की समीक्षा करनी चाहिए।