वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया वेस्टइंडीज ने विकेटकीपर दिनेश रामदीन की जगह निकोलस पूरन को शामिल कर अपना दम ख़म दिखाने को तैयार थी . भारत ने अपनी प्लेयिंग 11 को सामान रखते हुए 170 रन का लक्ष्य सामने रखा
भारत की टीम ;
रोहित शर्मा, के ऐल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर.
पहले बल्लेवाज़ी करने आये सलामी ओपनर रोहित शर्मा व के ऐल राहुल ने बेहद धीमी शुरुआत करते हुए तीसरे ओवर की पहली हीं गेंद पर के ऐल राहुल अपना विकेट गंवा बैठे उस वक्त भारत का स्कोर मात्र 24 रन थी साथ हीं जेसन होल्डर ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दे दिया. रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नम्बर पर आये शिवम् दुबे ने मैच में अपनी पकड़ बनाते हुए स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे ले गए इस बिच उन्हों ने अपने t20 करिअर का पहला अर्धशतक पूरा किया | शिवम दुबे 54 रन बनाकर हेडन वाल्स की गेंद पर आउट हो गये उन्हों ने 30 गेंद में बनाये 54 रन बनाये थे इस बिच कोहली भी 19 रन बना कर ड्रैसिंग रूम जाते दिखे|वही सरेश अय्यर ने 10 बनाकर हेडेन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे|वही रविन्द्र जडेजा भी ९ रन बनाकर आउट गये तब तक भारत 150 रन के आगे पहुच चुकी थी , इस बिच 22 गेंद में 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 33 रन बनाया अब भारत का स्कोर सामान्य जनक थी |
भारत ने कुल 7 विकेट गंवा कर 170 रन का लक्ष्य वेस्ट इंडीज क सामने रखा | वही वेस्टइंडीज के लिए वॉल्श और विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए.
इसके जबाब में वेस्ट इंडीज ने 18.3 ओवर 8 विकेट शेष रहते हुए अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया | लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली.अब भारत को मिली करारी हार का बदला लेने और सीरीज अपनेनाम करने का आखरी मौका तीसरे मैच में मिलेगा वही वेस्ट इंडीज भी अपना सारा दम ख़म इसके पीछे लगा कर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी |
इसके साथ हीं वेस्ट इंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली , तीसरा और आखरी मैच 11 दिसम्बर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा |