न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम आज टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी । विराट सेना की पूरी कोशिश होगी की न्यूज़ीलैण्ड जमीन पर पहली बार टी-20 सीरीज अपने नाम कर इतिहास रचा जाए । शुरुआती दोनों मुकाबले में मिली जीत से भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। टी-20 श्रृंखला का तीसरा मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा। ..
मौसम की बात की जाय तो
हैमिल्टन में आज बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश हो सकती है, मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में बारिश की आशंका है, जबकि मैच शाम में खेला जाना है।
वहीँ पिच की बात की जाय तो
सेडेन पार्क की पिच में उछाल देखने को मिलती है, लेकिन फिर भी यह बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन पिच मानी जाती है। इस मैच में भी यहा बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। मौसम को देखते हुए दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋ षभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेइजन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रुस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनर।