ईशान म्यूज़िक कॉलेज नॉएडा में दूसरे दिन भी नॉएडा रंग महोत्सव में चयनित मंचिय नाटको का मंचन हुआ । दूसरे दिन के मुख्य अतिथि, आज तक के वरिष्ट्र पत्रकार पंकज शर्मा और राजनैतिक विशेषज्ञ ए के मिश्रा थे। आयोजक संस्था ड्रामाटर्जी थिएटर ग्रुप ईशान म्यूजिक कॉलेज एवं सेवंथ रुट एंटरटेनमेंट ने बताया की ये महोत्सव चार दिन चलेगा और इस में 75 से ज़्यादा टीमें हिस्सा ले रही है। इस महोत्सव में 4 दिन में 75 डायरेक्टर की निर्देशन में 35 नुक्कड़ नाटक एवं 38 मंचीय नाटक होने वाले है।
दूसरे दिन का का आगाज़ टीम मोक्ष ने ‘बेटर बे लॉस्ट’ से किया, इसके बाद टीम आई बी आई डी ए ने ‘रब्त’, टीम नटवे ने ‘अतृप्त’, डी पी एफ टी आई ने ‘अनटाइटल्ड’, टीम मार्किवेन्ट्स ने ‘ज़मीन का टुकड़ा’, प्रज्ञा आर्ट्स ‘सुल्तान’, टीम ड्रामानोमिक्स ने ‘फॅमिली’, टीम भव्य कल्चर सोसाइटी ने ‘नमूने’, टीम इंडियन जिप्सी ने ‘मुक्तिबोध’ और टीम मसखरे ड्रामाटर्जी ने ‘थोड़ा गौर फरमाइए’ का मंचन किया जिसके साथ दूसरे दिन की प्रस्तुतियों का समापन हुआ।