नई दिल्ली (आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया) लाॅकडाउन का आज तेईसवां दिन है।लाॅकडाउन तीन मई तक है। 25 मार्च से आज 16अप्रैल तक प्रवासी भाईयों को खाना-पीना मुहैया कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सभी राज्य सरकारें और संस्थाएं राज्यों के प्रवासी लोगों की मदद कर रही है।
आरजेएस फैमिली ,सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल और बंधु इंडिया ने लॉक डाउन में विभिन्न इलाकों में जाकर जरूरतमंदों को खाना खिला कर समाजिक धर्म का पालन किया ।
आरजे स्टार फैमिली चौधरी इंद्रराज सिंह सैनी और श्रीमती कश्मीरो देवी और सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, स्वरूपनगर ,जीटी करनाल रोड के एमडी राकेश कुमार तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कंचन सैनी तथा ने रामनवमी से चौदह दिनों तक लॉक डाउन में लगातार चार -पांच सौ जरूरतमंदों को रोजाना खाना खिला रहे हैं । राकेश सैनी का कहना है कि ये कार्यक्रम लाॅकडाउन के अंतिम दिन 3 मई 2020 तक जारी रहेगा। वहीं पिछले बारह दिनों से करोल बाग और नई दिल्ली क्षेत्र के बाद आज बाराखंभा रोड पर आरजेएस फैमिली से जुड़े शशांक त्रिवेदी का कहना है कि 16अप्रैल को बंधु इंडिया एनजीओ के साथ तीन सौ लोगों को खाना खिलाया गया। यहां चाय बिस्कुट भी मुहैया कराया गया।