- पूरे शहर में सड़कों पर गुजर- बसर करने वाले करीब 2000 लोगो तक सोसाइटी की टीम पहुंचा रही है भोजन
पूरी दुनिया में कोरोना की महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, यह तो सभी जानते है। जहां एक तरफ दुनिया के बड़े -बड़े देश इस महामारी से जूझ रहे है तो वहीं भारत इस कोरोना नाम की बिमारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है।
वहीं भारत के डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और प्रत्येक प्रशासनिक सेवा में सहभागिता निभाने वाले असली हीरोज़ इस कोरोना से जंग लड़ रहे है। यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नही होगा कि भारत सरकार ने अधिक अनहोनी से पहले लॉकडाउन कर कोरोना के संक्रमण से अपने देशवासियो को बचाने मेें एक बेहतरीन कदम उठाया। मगर जहांं सरकार द्वारा लॉकडाउन करने से फायदा हुआ तो वहीं गरीबों और जानवरों के लिए थोड़ा दुखद और विपत्ती जैसी समस्या खड़ी हो गई।
मगर इस विपत्ती की घड़ी में इंसानियत आज भी जिंदा है। सरकार के साथ- साथ देश में उपस्थित कई लोग अपनी जी-जान लगाकर गरीब और भूखे लोगों की सेवा कर रहें है। जी हां राजस्थान की गुलाबीनगरी कहा जाने वाला जयपुर शहर में कोरोना के खौफ के चलते वहां के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए समाज सेवा करने वाले आगे आए।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभावों को देखते हुए पूरे देश में मची भुखमरी और तालाबंदी के बीच ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने सरकार और पुलिस महकमे की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया। जहां सोसाइटी के टीम मेंबर्स ने पुलिसकर्मियों और जरूरतमंद लोगों को भोजन, मास्क और सैनिटाइज़र उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण जिम्मा उठाया हैं तो वहीं सोसाइटी की टीम लगभग पूरे शहर में घूम कर जरूरतमंदों को भोजन और आवश्यक वस्तुएं वितरत कर रही हैं, जिसमें सैनिटाइज़र, साबुन, नैपकिन्स और मास्क प्रमुख हैं। ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष विधान्त जैन और श्री राजेंद्र जैन के देख-रेख में किया जा रहा हैं।
इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल जैन ने बताया कि देश में तालाबंदी जैसे हालातों को देखते हुई हमारी कोशिश है कि कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए। हर दिन अपने भोजन का प्रबंध करने वाले वर्ग की मदद करने के लिए हम इस आपदा की घडी में तत्पर है। पिछले 13 दिनों से संस्था करीब 2000 लोगो तक सुबह और शाम खाना पहुंचा रही है, साथ ही कुछ लोगो को राशन भी उपलब्ध करवा रही है, गौरतलब है कि ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी हर समाज के कल्याण के लिए 2008 से सक्रीय रूप से काम कर रहे एक पंजीकृत गैर-सरकारी संगठन है, जो की राजस्थान सरकार के फैसले के साथ खड़े होते हुए सड़कों पर रहने वाले लोगों को भोजन और आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने की कोशिश में जुटे हुए है।
ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी और इसके अध्यक्ष डॉ. निर्मल जैन के इस नेक कार्य को डेली डायरी न्यूज़ द्वारा सराहाया जाता है। और समाज में उपस्थित सभी लोगो से आग्रह करता है कि अपने आस-पास इस महामारी की मुसीबत के समय आगे आए और इंसानियत के नाते गरीब और भूखे लोगों ,भूखे-प्यासे जानवरों को खाना खिलाएं ।समाज में इसी प्रकार से नेक कार्य करने वाली संस्था की तरह उदाहरण पेश करें।