पूरी दुनिया में कोरोना की महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, यह तो सभी जानते है। जहां एक तरफ दुनिया के बड़े बड़े देश इस महामारी से जूझ रहा है तो वहीं भारत इस कोरोना नाम की बिमारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है।
वहीं भारत के डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और प्रत्येक प्रशासनिक सेवा में सहभागिता निभाने वाले हीरोज़ इस कोरोना से जंग लड़ रहे है। यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नही होगा कि भारत सरकार ने अधिक अनहोनी से पहले लॉकडाउन कर कोरोना के संक्रमण से अपने देशवासियो को बचाने मेें एक बेहतरीन कदम उठाया। मगर जहांं सरकार द्वारा लॉकडाउन करने से फायदा हुआ तो वहीं गरीबों और जानवरों के लिए थोड़ा दुखद और विपत्ती जैसी समस्या खड़ी हो गई।
मगर इस विपत्ती की घड़ी में इंसानियत आज भी जिंदा है। सरकार के साथ- साथ देश में उपस्थित कई लोग अपनी जी-जान लगाकर जानवरों की सेवा कर रहें है। आपकों बता दें कि कृष्ण धाम वृंदावन में इस लॉकडाउन कारण वहां उपस्थित हजारों की तादाद में बन्दर भूख से तड़प रहे थे, मगर समाज सेवी महामंडलेश्वर डॉ. सांवरिया बाबा आगे आए और वृंदावन में उपस्थित बन्दरों को रोजाना हज़ारों डिब्बें भोजन खिलाया, साथ ही उनकी टीम भी उनके इस नेक कार्य में अपना सहभागिता निभा रहे है।
डॉक्टर सांवरियां बाबा के इस नेक कार्य को डेली डायरी न्यूज़ सराहता है और समाज में उपस्थित लोगो से आग्रह करता है कि अपने आस-पास इस महामारी की मुसीबत के समय आगे आए और इंसानियत के नाते गरीब और भूखे लोगों ,भूखे-प्यासे जानवरों को खाना खिलाएं और समाज में महामंडलेश्वर डॉ. सांवरियां बाबा की तरह एक उदाहरण बनें।