नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के समय जागरूकता और जानकारी साझा करने में फेसबुक लाईव और वेबीनार क्रांति छाई हुई है । इसी कड़ी में सकारात्मक भारत दिवस 24 जुलाई के उपलक्ष्य में फेसबुक लाइव का कार्यक्रम राम जानकी संस्थान टीम (आरजेएस )द्वारा किया गया .
सकारात्मक भारत आंदोलन 25 राज्यों में चल रहा है ,जिसकी 24 जुलाई को पांचवी वर्षगांठ है। इसके मद्देनजर अबतक देश में 134 बैठकें और 130 लघु बैठकें सार्थक और सकारात्मक विषयों पर आयोजित की जा चुकी हैं। कोरोना लॉकडाउन में पांच राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया । रविवार,12 जुलाई को आयोजित फेसबुक लाईव में आरजेएस फैमिली- पॉजिटिव मीडिया सहित फेसबुक फ्रेंड्स(पब्लिक) जुड़े। रामजानकी संस्थान (आरजेएस) के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने कहा कि फेसबुक लाईव में दस राज्यों से जुड़े लोगों ने कोरोना लॉकडाउन में वीरगति प्राप्त लोगों को श्रद्धांजलि और कोरोना यौद्धाओं को नमन-वंदन किया। श्री मन्ना ने आरजेएस प्रेरणास्त्रोत श्री रामजग सिंह और आॅब्जरवर श्री दीप माथुर के निर्देश पर घोषणा की कि आगामी आरजेएस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में महापुरुषों के सम्मान और अपने पुरखों की याद में सकारात्मक कार्यों का राष्ट्रीय सम्मान आरजेएस भारत-उदय, आरजेएस स्टार और आरजेएस स्टार फैमिली अवार्ड्स प्रदान किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया जारी है। कोई भी भारतीय परिवार इस मुहिम में शामिल हो सकता है। फिलहाल इनमें गुरुदेव श्रीमंत शंकरदेव राष्ट्रीय आरजेएस भारत उदय सम्मान ,असम के श्री नितिन सुतिया, अपने माता पिता स्वर्गीय श्री गोवर्धन सुतिया और स्व० सरूमाई सुतिया की स्मृति में भेंट करेंगे । वहीं पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय आरजेएस भारत उदय सम्मान दिल्ली के डॉक्टर नरेंद्र टटेसर अपने फौजी पिता स्वर्गीय चौधरी बलवंत सिंह नंबरदार की स्मृति में भेंट करेंगे। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर राष्ट्रीय भारत उदय सम्मान ,कौशांबी उत्तर प्रदेश की श्रीमती रिंकल शर्मा अपने समाजसेवी पिता स्वर्गीय श्री दिनेश चंद्र शर्मा की स्मृति में भेंट करेंगी। स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय आरजेएस भारत उदय सम्मान दिल्ली के श्री दीप माथुर जी
आरजेएस आब्जरवर अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती शोभा माथुर की स्मृति में भेंट करेंगे। तहसील तिरोड़ी, जिला बालाघाट मध्य प्रदेश से मनोज त्रिवेदी जी अपने माता पिता स्वर्गीय श्री प्रयाग जी भाई जागेश्वर त्रिवेदी एवं स्वर्गीय श्रीमती चंद्रप्रभा प्रयाग जी भाई त्रिवेदी की स्मृति में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय आरजेएस स्टार अवार्ड भेंट करेंगे।
फेसबुक लाईव में पहली बार आरजेएस फैमिली पॉजिटिव मीडिया और फेसबुक फ्रेंड्स ने भाग लिया। सकारात्मक भारत दिवस पर चर्चा की गई। अंत से सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया और आगामी 19 जुलाई के राष्ट्रीय वेबिनार में सायं तीन बजे आमंत्रित किया गया।
सकारात्मक भारत दिवस 24 जुलाई के उपलक्ष में आयोजित फेसबुक लाइव में कई राज्यों दिल्ली, मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि दस राज्यों से सम्मानित फेसबुक फ्रेंड्स और आरजेएस फैमिली के लोग जुड़े।
श्री/श्रीमती/सुश्री ———–
रामजग सिंह,
दीप माथुर,
डॉ. नरेंद्र टटेसर ,
नरेंद्र भंडारी,
डॉक्टर वहाब
विजयलक्ष्मी,
आशीष पांडे ,
पार्थसारथी थपलियाल,
प्रखर वार्ष्णेय,
मयंक राज मन्ना,
उमेश कुमार,
टीम स्वप्निल ,
विशाल जैन ,
नयनतारा ,
प्रांजल श्रीवास्तव,
चंद्रप्रकाश द्विवेदी,
संजीव कुमार ,
महेंद्र मोदी ,
दीपक श्रीवास्तव,
ब्रह्मानंद झा,
भानु प्रताप सिंह,
राजेंद्र सिंह यादव,
मेहर कुमार ,
अनामिका सिंह ,
पीयूष राय ,
संजीव दत्ता ,
रोहन मेहरा,
तनवीर अंसारी,
कुंदन कुमार ,
वीके सिंह ,
सुमित तिवारी ,
राजवीर सिंह ढाका
बसंत पांडा ,
इसहाक खान ,
दीपेंद्र कुमार .
दीपक भाले राव,
आकाशदीप श्रीवास्तव,
गीता सिंह ,
अशोक कुमार शर्मा,
नवीन कुमार ,
सुनीता कटारिया ,
सईद अली सिद्धकी,
अमित कसाना,
अजय गौड़ ,
मोहम्मद अली ,
मुकेश भटनागर ,
धनंजय कुमार,
संज्ञा टंडन ,
राजेश पाराशर,
रेनू मेहरा.