जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के नेहमा इलाके में आतंकियों ने सोमवार रात को CRPF कैंप पर हमला कर दिया है. इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए हैं. इससे पहले आज (सोमवार) दिन में बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें अब तक 4 जवान शहीद हो गए जबकि 2 आतंकी भी मारे गए.
एक ही दिन में CRPF कैंप पर 2 हमले होने के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है. आतंकियों की तलाश की जा रही है.
इससे पहले आज सोमवार सुबह आतंकियों ने बारामुला के क्रेइरी इलाके में CRPF नाका पार्टी पर हमला कर दिया जिसमें एक स्पेशल पुलिस अफसर और CRPF के 2 जवान शहीद हो गए. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी पहले ही मारा जा चुका था.