शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और उद्योगपति श्री उमेश सरकोडा जी और डॉ नागेश वार्ष्णेय ने रक्षाबंधन के मौके पर एक निर्धन परिवार की तीन वर्षीय बच्ची का निःशुल्क आपरेशन कर एक भाई के हाथ की कलाई सुनी होने से बचा लिया I बच्ची पुरदिलनगर की रहने वाली है, और पिछले 1 महीने से परेशान थी, दिमाग में TB का इंफेक्शनः होने से हाइड्रोसेफ़लस (दिमाग में पानी बढ़ना) नामक बीमारी हो गयी थी, जिसका इलाज एक गरीब परिवार के लिए संभव नही था I लेकिन इस धरती पर भगवन किसी ना किसी रूप में मिल ही जाते है, और बच्ची का इलाज संभव हो पाया I अपनी दयालुता का परिचय देते हुए डॉ नागेश वार्ष्णेय ने बच्ची का ऑपरेशन कर बच्ची को एक नई जिन्दगी दी। इस ऑपरेशन को निःशुल्क कराने में सबसे बड़ा सहयोग श्री उमेश सरकोडा जी का रहा, जिन्होंने बिना किसी देरी के बच्ची की मदद कीI
अभिश्री अस्पताल में बच्ची का ऑपरेशन किया गया जो पूरी तरह सफल रहा I इस ईश्वरी कार्य में डॉ रिसभ, गौतम, वीरेश जी, डॉ आलोक गुप्ता, डॉ विशाल सारस्वत, डॉ भारत वार्ष्णेय, डॉ लवनीष मोहन, डॉ सौमित मित्तल, मि शाकिर, मि रूपेंद्र, मि देवेंद्र जी का विशेष सहयोग रहा। गंभीर बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रही बच्ची को धरती के भगवन ने एक नई जिन्दगी दी है I और एक परिवार के घर में फिर से किलकारी गूंज उठी I
डॉ नागेश वार्ष्णेय ने रक्षाबंधन के मौके पर एक निर्धन परिवार की तीन वर्षीय बच्ची का किया निःशुल्क आपरेशन
RELATED ARTICLES