पिछले दो दिन से दिल्ली और एनसीआर के इलाके बारिश की वजह से जलमग्न हो गए है, जिसकी वजह से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन भी असहाय नज़र आ रहा है। एक तो कोरोना संकट उपर से बारिश के कहर ने लोगों की ज़िंदगी दुश्वार कर दी है। भारी बारिश के चलते गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाले अभिषेक उपाध्याय का घर टूट गया। जिससे उनपर संकट और गहरा गया है। ज्ञात हो कि घर गिरने की ये पहली घटना नहीं है, पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते कई मकानों की छत गिर गई, कुछ की दीवारें टूट गई तो कहीं पूरे घर जमिंदोंज हो गए। ऐसे में गरीब परिवार वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अभिषेक उपाध्याय की ही बात करे तो उनके परिवार के अलावा उनके उनके दो भाई भी साथ में रहते हैं और घर टूट जाने की वजह से उनकी आम जीवानावली खासी परेशान हो रही है। इनकी गुजारिश है कि सरकार या प्रशासन इस संकट की घड़ी में इनकी मदद करे।
संकट की बारिश ने डूबा दिया गरीब का घर, प्रशासन से नहीं मिल रहा कोई साथ
RELATED ARTICLES