भारत सरकार द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ आज किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. देश भर में आज किसान रैलियां निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी की सहयोगी शिरोमणी अकाली दल की मंत्री हरसिमरत कौर ने इसी मुद्दे पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
पंजाब के मुक्तसर में किसानों की सभा को संबोधित करते हुए अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जैसे द्वतीय विश्व युद्ध में अमेरिका ने एटम बम चलाकर जापान को सदमे में डाल दिया था ठीक उसी तरह हरसिमरत कौर के इस्तीफे ने मोदी सरकार को हिला दिया है
संसद में कृषि विधेयक पारित होने में काफी हंगामा हुआ. राज्यसभा में तो मत विभाजन कराए बिना बिल पास करने पर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद 8 सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित भी कर दिया गया. इसके बाद निलंबित सांसद, संसद परिसर में ही धऱने पर बैठ गए.