ग्रेटर नोएडा :- विजन हेल्थ एंड एडुकेशन फाउंडेशन के द्वारा आज (रविवार) को ग्रेटर नोएडा स्थित P3 मार्केट मे फ्री हेल्थ चैकअप का आयोजन किया गया।जिसमे की सभी प्रकार के चैकअप किये गये जैसे, फिजियोथेरेपी,सुगर,ब्लड प्रेशर,Temperature,पल्स आदि, ये सभी जांच oximeter के द्वारा की गई ।
जिसमे की 100 से ज्यादा मरीजों की जांच की गई।
स्वस्थ जांच शिविर में मुख्य कार्यकर्ता और NGO के कानूनी सलाहाकार वकील आदित्य भाटी,और डॉक्टर आलोक यादव,डॉक्टर अजय कुमार,के साथ NGO के कुछ प्रमुख मेंबर डॉक्टर मोहित,उज्जवल ठाकुर,बिट्टू सिंह, और कुछ स्वयं सेवक,डॉक्टर बिनीत, डॉक्टर रेखा,काजल,,अनुराग ,रूचि, सोनी, के साथ सभी ने स्वस्थ जांच शिविर का सफलतापूर्व सम्पन किया गया।
आप को बता दे की इस NGO के द्वारा हर महीने 1000 मास्क वितरण किए जाएंगे।