Saturday, September 30, 2023
Home Daily Diary News मारवाह स्टूडियो में 13 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल, तीसरे दिन के दूसरे...

मारवाह स्टूडियो में 13 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल, तीसरे दिन के दूसरे सत्र में “चेंजिंग रोल ऑफ वूमेन इन सिनेमा” के विषय पर चर्चा की गई

नोएडा: मारवाह स्टूडियो में 13 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का शानदार आयोजन किया गया तीन दिनों तक चलने वाले इस ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में “चेंजिंग रोल ऑफ वूमेन इन सिनेमा” के विषय पर चर्चा की गई जिसमें फिल्म जगत के जाने-माने फिल्मकार, लेखक, डायरेक्टर एवं एक्टर ने अपनी गरिमामय उपस्तिथि दर्ज कराई और अपने अनुभव को भी साझा किया।
ICMEI के प्रेसीडेंट डॉ संदीप मारवाह ने बताया कि 2 मिलियन से भी अधिक लोगों ने 13वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल को देखा, यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात हैI 30 से अधिक फिल्म निर्माता एवं 20 से अधिक देशों के लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया यह सब इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता हैI
संदीप मारवाह ने कहा कि भारतीय समाज में शक्ति के रूप में मां दुर्गा, विद्या के रुप में सरस्वती एवं धन के रूप में लक्ष्मी की पूजा की जाती हैI भारतीय सिनेमा में महिलाओं की स्थिति दिन प्रति दिन सुदृढ़ हो रही है और वे आत्मनिर्भर भी हो रही है क्योंकि लगातार उनकी भूमिका बढ़ने से वूमेन ओरिएंटेड फिल्में बड़ी मात्रा में बन रही है और यही सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण भी है।

फिल्म सेंसर बोर्ड की मेंबर रोचिका अग्रवाल ने बताया कि महिलाएं आज के समय में फिल्मों में कोरियोग्राफी, डिजाइनिंग, सिंगिंग, एक्टिंग सहित कई क्षेत्रों में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर रही हैंI परंतु आज भी फिल्मों में एक बड़े बदलाव की जरूरत है क्योंकि जो फिल्में बड़ी बजट की होती है वह अक्सर मेल ओरिएंटेड फिल्म होती है बड़े बजट की फिल्मों में महिलाओं को भी एक्सपोजर मिलना चाहिए।

गरिमा भंडारी ने बताया कि हमें फिल्मों में उन महिलाओं के ऊपर भी फिल्में करना चाहिए जो समाज के लिए प्रेरणादायी हैं जिन्होंने समाज के लिए कुछ किया है इससे महिला सशक्तिकरण में बहुत ही सहायता मिलेगी और लोग प्रेरित भी होंगे ICMEI की तरफ से गरिमा भंडारी को एक्सिलेंस इन हेल्थ वैलनेस एंड वूमेन एंपावरमेंट के लिए सम्मानित भी किया गया।

फिल्म निर्माता डॉ. पल्लवी प्रकाश ने कहां कि जब महिलाएं कोई काम शुरू करती हैं तो उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन हमें डटकर उसका सामना करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। ICMEI की तरफ से पल्लवी प्रकाश को एक्सीलेंस इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रसिद्द लेखक तेजेंदर शर्मा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से ही पुरुषों की प्रधानता रही है लेकिन वर्तमान समय में फिल्मों का स्वरूप बदल रहा है बहुत सी फिल्में ऐसी है जो केवल एक्ट्रेस लीड कर रही है बहुत सारी फिल्में बनी है जो महिला के सशक्तिकरण को प्रदर्शित करती हैं, पिछले 20 से 25 सालों में ऐसा व्यापक परिवर्तन देखने को मिला है।

कार्यक्रम में फिल्मों के लिए लिखी गई प्रेम कहानी “शब्दों के चित्रपट” नाम से जो की श्री सुशील भारती जी द्वारा संकलित की गई है उसका विमोचन भी किया गया।

फिल्म निर्माता प्रसून सिन्हा ने कहा कि सिनेमा का उद्देश्य मनोरंजन के साथ समाज को एक संदेश देना होता है नरगिस, शबाना आजमी जैसी फिल्मी कलाकारों ने अपने पीढ़ियों के लिए एक रोल मॉडल की तरह कार्य किया है।

अफ्रीका एशिया स्कॉलर ग्लोबल नेटवर्क के सीईओ अब्दुल देवले मोहम्मद ने कहा कि महिलाओं के लिए सिनेमा में काम करना चुनौतीपूर्ण है लेकिन इसके बावजूद वे लगातार आगे बढ़ रही हैं|

RELATED ARTICLES

दिल्ली में पहली बार हो रहा प्रतिष्ठित ऐज ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड अवार्ड का आयोजन

दिल्ली में पहली बार हो रहा प्रतिष्ठित ‘ऐज ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड’ अवार्ड का आयोजन सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से सेवा करने वाले...

21वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह में समाज की लगभग 90 महिलाओं ने संपूर्ण भारत की संस्कृति को गीतों व नृत्य के द्वारा दर्शाया

दिल्ली: दिनांक 24 सितंबर 2023 को श्री वैश्य वार्ष्णेय कृष्ण जन्माष्टमी समारोह सभा द्वारा पूर्वी दिल्ली के यमुना खेल परिसर में 21वां श्री कृष्ण...

आशीष दीप वर्मा को वर्ल्ड जस्टिस अलायन्स के भारत चैप्टर का चेयरपर्सन चुना जाने के उपलक्ष्य में iCmei के चैयरमैन डॉ संदीप मारवाह द्वारा...

नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियो में आज एशियन लॉ स्कूल के एडवाइजरी बोर्ड मेंमबर व सुप्रसिद्ध सुप्रीम कोर्ट के वकील आशीष दीप वर्मा को वर्ल्ड...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

दिल्ली में पहली बार हो रहा प्रतिष्ठित ऐज ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड अवार्ड का आयोजन

दिल्ली में पहली बार हो रहा प्रतिष्ठित ‘ऐज ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड’ अवार्ड का आयोजन सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से सेवा करने वाले...

21वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह में समाज की लगभग 90 महिलाओं ने संपूर्ण भारत की संस्कृति को गीतों व नृत्य के द्वारा दर्शाया

दिल्ली: दिनांक 24 सितंबर 2023 को श्री वैश्य वार्ष्णेय कृष्ण जन्माष्टमी समारोह सभा द्वारा पूर्वी दिल्ली के यमुना खेल परिसर में 21वां श्री कृष्ण...

आशीष दीप वर्मा को वर्ल्ड जस्टिस अलायन्स के भारत चैप्टर का चेयरपर्सन चुना जाने के उपलक्ष्य में iCmei के चैयरमैन डॉ संदीप मारवाह द्वारा...

नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियो में आज एशियन लॉ स्कूल के एडवाइजरी बोर्ड मेंमबर व सुप्रसिद्ध सुप्रीम कोर्ट के वकील आशीष दीप वर्मा को वर्ल्ड...

वैश्य समाज ट्रांस हिंडन (पंजी ) द्वारा वैशाली शिव मंदिर में सुंदरकांड पाठ एवं मेधावी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया

कहते है जो लोग ईश्वर में अटूट विश्वास रखते है , ईश्वर भी उनको अपना मानता है। लोगों को भक्ति भाव से जागरूक करने...

Recent Comments