IND vs AUS:7 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. स्टार ओपनर रोहित शर्मा की वापसी हुई है. नवदीप सैनी को तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा. दो टेस्ट में नाकाम रहने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है|
रोहित शर्मा की वापसी के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. हालांकि यह साफ नहीं था कि रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल की जगह लेंगे या फिर हनुमा विहारी की. लेकिन टीम इंडिया ने विहारी को एक और मौका देने का फैसला किया है|
उमेश यादव के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के लिए एक और बदलाव करना मजबूरी हो गया था. नवदीप सैनी को टीम इंडिया ने डेब्यू करने का मौका दिया है|
तीसरे टेस्ट में नटराजन के डेब्यू को लेकर काफी चर्चा थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सैनी की बजाए टी नटराजन को डेब्यू का मौका मिलेगा|
NEWS – #TeamIndia announce Playing XI for the 3rd Test against Australia at the SCG.
Navdeep Saini is all set to make his debut.#AUSvIND pic.twitter.com/lCZNGda8UD
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021