नोएडा: प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक नोएडा पंकज सिंह द्वारा महाराणा प्रताप मंडल के चौडा गांव सेक्टर :-22 के समस्त बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की गई जिसमें , देविंदर् राणा,सोनू कोशिक,विकास राणा,नीरज शर्मा,देविंदर शर्मा,सेक्टर प्रभारी विनोद शर्मा,सह प्रभारी प्रमोद शर्मा,सेक्टर संयोजक भूपेन्द्र सैनी शामिल हुए साथ उनके घर पर बैठक की एवं विचार विमर्श किया। साथ में मण्डल अध्यक्ष गोपाल गौड़, मंडल प्रभारी राकेश शर्मा जी, मण्डल महामंत्री ओमपाल सिंह मौजूद रहे।
नोएडा MLA पंकज सिंह द्वारा सभी बूथ अध्यक्षों साथ बैठ की गए
RELATED ARTICLES