नई दिल्ली : विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठित संस्था एम .एस. इवेंट्स द्वारा वार्षिक स्टार अवार्ड्स 2021 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| स्टार अवार्ड्स 2021 सम्मान समारोह 07 मार्च 2021 को होटल रैडिसन ब्लू पस्चिम विहार, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ I इस समारोह में देश के जाने-माने समाजसेवी जैसे वीना अरोरा, सुशिल भारती (मारवाह स्टूडियोज), साजिआ सुजाये, सीमा चौधरी, एवं अमनप्रीत कौर, कुणाल वि सिंह, अमन सिंह, ममता गोदियाल, सरोज मेहंदीरत्ता को सम्म्मानित किया गया|
समारोह में स्टेज परफॉरमेंस, सिंगिंग, डांसिंग मुख्या आकर्षण का केंद्र रही I आयोजक मोनिका सेठ ने उनके आगामी शो, और सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी और सभी अतिथिगण बेहद खुश थे
MS Events द्वारा वार्षिक स्टार अवार्ड्स 2021 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES