Monday, September 25, 2023
Home Daily Diary News आरजेएस वेबिनार में दीदेवार ने बताया स्वयं का स्वामी बनने से कैसे...

आरजेएस वेबिनार में दीदेवार ने बताया स्वयं का स्वामी बनने से कैसे होता है जीवन सफल

 

 

 

 

नई दिल्ली । रामजानकी संस्थान ,आरजेएस के सकारात्मक भारत आंदोलन के सहयोगी और द बुक लाईन पब्लिशर्स के प्रमुख सुनील भनोट का हृदय गति रुकने से 6 मई को निधन हो गया था।
आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार
की स्मृति सभा के प्रारंभ में आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने
आरजेएस के विश्व पर्यावरण दिवस मुहिम के अंतर्गत आरजेएस फैमिली द्वारा किए गए पौधारोपण और वृक्षारोपण और फोटो-विडियो वट्सअप ग्रुप में शेयर करने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
तत्पश्चात उन्होंने स्व० भनोट के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि वो आगामी आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के भेंटकर्ता थे। उन्होंने विश्व पुस्तक मेला 2019 और 2020 में आरजेएस की सकारात्मक बैठक की थी और पहली बार लगातार दो साल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी। आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि सुनील भनोट स्मृति सभा में उनकी सुपुत्री ईशी भनोट सहित द बुक लाइन के लेखक गण और आरजेएस फैमिली -जेपीएस जोली, मुकेश भटनागर, प्रदीप खरे , सुरेन्द्र सिंह डोगरा,वेद कुमार शर्मा ,संदीप शर्मा, संतोष तिवारी, बालिश कुमार ,और वी.कुमार आदि ने अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भनोट जी बचपन से ही मेधावी छात्र रहे और सकारात्मक व्यक्तित्व के धनी थे। 2003 में द बुक पब्लिशर्स, दिल्ली को उन्होंने देश-विदेश तक पहुंचाया। सभी लेखकों के साथ इनका पारिवारिक संबंध रहा। उनकी सुपुत्री ईशी भनोट ने अपने संबोधन में आरजेएस फैमिली का धन्यवाद किया ,कहा कि इस विषम परिस्थिति में आप सभी का साथ मिल रहा है। पिताजी आरजेएस फैमिली की बहुत प्रशंसा करते थे,आज प्रत्यक्ष अनुभव हो रहा है। पिताजी के प्रकाशन व्यवसाय को उनके ही आदर्शों पर मैं आगे ले जाऊंगी।
आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार के दूसरे सत्र में आध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह जी दीदेवार के साथ आरजेएस फैमिली का प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ-स्वयं का स्वामी से जीवन सफल ।इसमें लोगों ने दीदेवार जी से अपनी शंकाओं का समाधान पाया। आरजेएस फैमिली जिंदगी में स्वयं का स्वामी बनने की ओर पहली बार अग्रसर हुई। दीदेवार जी ने नकारात्मक और ढोंगी लोगों से दूर रहने को कहा ,क्योंकि जिसके पास जो होता है वही वह देता है । आरजेएस फैमिली के डा.बिनय कुमार विष्णुपुरी, साधक ओमप्रकाश झुनझुनवाला,डा.नरेंद्र टटेसर, ललित कुमार,प्रभनूर चढ्ढा, सिराज अब्बासी,सुमन झुनझुनवाला,हरीश शर्मा,प्रेमप्रभा झा,संतोष झा,मयंक माथुर, आकांक्षा , मयंक राज,वैभव भारद्वाज,आरूषि, कुसुम प्रसाद,अल्ताफ हुसैन ,सीमा जोशी, सुभाष जोशी , सुनीता जोशी और पाशीराम, आदि ने कोरोना काल में मानसिक शांति, स्वस्थ तन-मन और विकास के उपाय पर सवाल किए और सही जवाब से संतुष्ट हुए। वेबिनार में आरजेएस युवा टोली के सदस्यों ने भी भाग लिया।वेबिनार में दीदेवार प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम की भारी मांग को देखते हुए आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 20 जून 2021 को सायं 3:00 बजे राष्ट्रीय वेबिनार की घोषणा की। इसमें योगी-कवि प्रेम भाटिया को आमंत्रित किया जाएगा। वेबिनार में संपादक पत्रकार और आरजेएस स्टार फैमिली अवार्ड2018 से सम्मानित सुरेश त्रेहण जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। कोरोना से पीड़ित श्री त्रेहन का बीते 6 मई को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था । आरजेएस फैमिली ने बीते 30 मई को कोरोना से दिवंगत जाने माने चिकित्सक हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डा. के के अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी थी।कोरोना से श्री अग्रवाल का निधन हो गया था।वो सकारात्मक भारत आंदोलन के प्रमुख सहयोगियों में से एक थे।

 

RELATED ARTICLES

दिल्ली की गर्मी देखकर गणपति पंडाल बनाया गया वातानुकूलित

  वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ , निर्विघ्न कुरु में देव सर्वकार्येषु सर्वदा .. लाल बाग का राजा ट्रस्ट पंजी द्वारा गणपति महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया गया...

हांगकांग में गणेश चतुर्थी का उत्सव चॉकलेट गणेश के साथ मनाया गया

हांगकांग: 23 सितंबर, 2022 गणेश चतुर्थी पर, अमिगोस मिलियनेयर ग्रुप, हांगकांग के अध्यक्ष, राजू सबनानी ने एक बहुत ही पर्यावरण-अनुकूल गणपति पूजन उत्सव आयोजित किया।...

केरल जाने वाली दिल्‍ली नेशनल 9A, साइड फुटबॉल अंडर 15 सब जूनियर बॉय टीम का भव्य समारोह

17 सितंबर 2023 राइजिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजनगर पीतमपुरा नई दिल्‍ली में 9 A  साइड फुटबॉल एसोसिएशन, दिल्‍ली के द्वारा केरल में होने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

दिल्ली की गर्मी देखकर गणपति पंडाल बनाया गया वातानुकूलित

  वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ , निर्विघ्न कुरु में देव सर्वकार्येषु सर्वदा .. लाल बाग का राजा ट्रस्ट पंजी द्वारा गणपति महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया गया...

हांगकांग में गणेश चतुर्थी का उत्सव चॉकलेट गणेश के साथ मनाया गया

हांगकांग: 23 सितंबर, 2022 गणेश चतुर्थी पर, अमिगोस मिलियनेयर ग्रुप, हांगकांग के अध्यक्ष, राजू सबनानी ने एक बहुत ही पर्यावरण-अनुकूल गणपति पूजन उत्सव आयोजित किया।...

केरल जाने वाली दिल्‍ली नेशनल 9A, साइड फुटबॉल अंडर 15 सब जूनियर बॉय टीम का भव्य समारोह

17 सितंबर 2023 राइजिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजनगर पीतमपुरा नई दिल्‍ली में 9 A  साइड फुटबॉल एसोसिएशन, दिल्‍ली के द्वारा केरल में होने...

द नेस्ट सत्या हॉस्पिटल, नोएडा में धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली ने खोला नारायणा क्लीनिक

नोएडा आज कल अधिकतर लोग अनियमित जीवन शैली, व्यायाम की कमी, भोजन में पोषण की कमी व अन्य कारणों के चलते तमाम - तरह...

Recent Comments