माय होम इंडिया के द्वारा एक लाख से ज्यादा परिवारों को पहुंचाई गई मदद ।
मालवीय स्मृति भवन के सभागार में माय होम इंडिया का वॉलंटियर मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सीईओ श्री श्रवण झा ने बताया, ” माय होम इंडिया ने लगभग लाखों जरूरतमंदों परिवारों को रिमेडसिवर, ऑक्सीजन एवम् अन्य मेडिकल सुविधाएं पहुंचाई । हमारे द्वारा हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया था जिसपर आने वाले सभी कॉल पर हमारे वॉलंटियर उनको उचित मदद पहुंचाए ।
कार्यक्रम में संस्था के न्यू वेबसाइट का अवलोकन किया गया और उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही कोविड लहर के दौरान खोए हुए कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम के दौरान संस्था के ट्रस्टी श्री मनोज मेनन जी के द्वारा ने दिल्ली एनसीआर ईकाई अध्यक्ष पद की घोषणा श्री बलदेव सचदेवा जी के रुप में की गई ।
इस अवसर पर माय होम इंडिया के फाउंडर एवम् भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री सुनील देवधर जी ने, माय होम इंडिया के सभी पहलू के बारे में बताया तथा नॉर्थ ईस्ट राज्यों को देश के मुख्यधारा में लाने को किए जा रहे कार्य को लेकर जानकारी दी ।
कार्यक्रम में अतिथि के रुप में माय होम इंडिया के सभी पदाधिकारी एवम् कोवीड के नियमों को ध्यान रखते हुए सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए ।