Monday, June 5, 2023
Home Delhi NCR डायबिटीज के कष्टों से मुक्त भारत— आईएमए ने विश्व मधुमेह दिवस पर...

डायबिटीज के कष्टों से मुक्त भारत— आईएमए ने विश्व मधुमेह दिवस पर बड़ी मुहिम शुरू की

 

नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर रविवार से 10 दिन का डायबिटीज जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत वॉकेथन, मैराथन, जांच शिविर, सोशल मीडिया मुहिम, युवा डॉक्टरों के बीच शोध पत्रों का वितरण और अस्पतालों में व्यक्तिगत सहयोग जैसे कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। संस्था का मकसद डायबिटीज के लक्षण और कष्ट के बारे में लोगों को जागरूक करना, शुरुआती चरण में ही इसकी पहचान कराना तथा मामलों में कमी लाना है। डायबिटीज के लक्षणों को कम करने के लिए दस दिन के दौरान एक अरब लोगों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस मुहिम में आईएमए के साथ एसोसिएशन आॅफ फिजिशियंस आॅफ इंडिया, आरएसएसडीआई, एंडोक्राइन सोसायटी और कई अन्य विशेषज्ञ संस्थाएं जुड़ी हैं। मुहिम का नेतृत्व मुंबई के डॉ. शशांक जोशी करेंगे जबकि तूतीकोरन की डॉ. आरती कन्नन इसकी संयोजक होंगी।

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेए जयालाल ने कहा, ‘इस कोविड युग में डायबिटीज पीड़ित लोग ज्यादा असुरक्षित हो गए हैं और उन्हें कोविड का ज्यादा खतरा रहता है। हम सरकार से चाहते हैं कि डायबिटीज पीड़ित सभी लोगों का टीकाकरण प्राथमिकता स्तर पर होना चाहिए और यदि तीसरे डोज की जरूरत हो तो यह भी दिया जाना चाहिए।’

इस मौके पर आईएमए के महासचिव डॉ. जयेश एम लेले ने कहा, ‘डायबिटीज के मामले कम करने के लिए खानपान की उचित आदतें अपनाना जरूरी है। इसके लिए हम भारत सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग के ‘उचित खानपान रखें’ मुहिम के साथ भी जुड़े हैं। इसके तहत आईएमए प्रत्येक राज्य के प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने के लिए एफएसएसएआई के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं ताकि वे प्रत्येक राज्य में उचित खानपान से जुड़े प्रशिक्षण और मुहिम को जारी रख सकें। इंसुलिन की खोज के 100 वर्षों बाद भी डायबिटीज पीड़ित दुनिया के लाखों लोगों को अपेक्षित देखभाल नहीं मिल पाती है। डायबिटीज पीड़ितों की स्थिति में सुधार लाने तथा परेशानियां कम करने के लिए उन्हें पर्याप्त देखभाल और सहयोग की जरूरत पड़ती है। इंसुलिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आईएमए की प्रदेश स्तरीय और स्थानीय शाखाएं लोगों को उचित समय पर इंसुलिन थेरापी प्राप्त करने के लिए विशेष केंद्र खोलेंगी।’

डॉ. जेए जयालाल ने बताया, ‘आंकड़ों के मुताबिक 2021 में डायबिटीज से दुनिया में 67 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब भी 537 वयस्क (20 से 79 साल की उम्र) डायबिटीज पीड़ित हैं। एक अनुमान है कि 2030 तक यह संख्या बढ़कर 64.30 करोड़ हो जाएगी और 2045 में 78.40 करोड़ हो जाएगी। भारत में 7.70 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज पीड़ित हैं और शोधकर्ताओं का अनुमान है कि यह संख्या 2045 में बढ़कर 13.40 करोड़ हो जाएगी। लिहाजा, डायबिटीज और इसके लक्षणों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आईएमए की सभी शाखाओं और आईएमए अस्पतालों के विशेष सत्र में इस पूरे सप्ताह ब्लू लाइट और ब्लू बैलून मुहिम चलाई जाएगी क्योंकि विश्व डायबिटीज दिवस का लोगो ब्लू सर्किल है। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में डायबिटीज का खतरा ज्यादा होता है। आईएमए एक अरब लोगों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखते हुए सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा।’

RELATED ARTICLES

इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज (आईआईएचएस) में शानदार ‘यादें-2023’ का आयोजन किया गया

गाजियाबाद । इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज (आईआईएचएस) में शानदार ‘यादें-2023’ का आयोजन किया गया । छात्र-छात्राओं ने गीत की धुन पर एकल और...

प्लास्टिक का समाधान और बागवानी पर केंद्रित होगा आरजेएस पीबीएच का पर्यावरण दिवस कार्यक्रम

नई दिल्ली। बदलते समय में प्लास्टिक के सामानों और थैलियों का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है। इससे मुक्ति दिलाने के लिए इस साल...

एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स व आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया

नई दिल्ली। आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स और राम जानकी संस्थान के आर जे एस पाजिटिव मीडिया‌ व...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज (आईआईएचएस) में शानदार ‘यादें-2023’ का आयोजन किया गया

गाजियाबाद । इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज (आईआईएचएस) में शानदार ‘यादें-2023’ का आयोजन किया गया । छात्र-छात्राओं ने गीत की धुन पर एकल और...

प्लास्टिक का समाधान और बागवानी पर केंद्रित होगा आरजेएस पीबीएच का पर्यावरण दिवस कार्यक्रम

नई दिल्ली। बदलते समय में प्लास्टिक के सामानों और थैलियों का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है। इससे मुक्ति दिलाने के लिए इस साल...

एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स व आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया

नई दिल्ली। आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स और राम जानकी संस्थान के आर जे एस पाजिटिव मीडिया‌ व...

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मारवाह स्टूडियो में होगी परिचर्चा, पत्रकारों का सम्मान व हास्य-योगाभ्यास

नई दिल्ली। 30 मई 1826 को संपादक जुगल किशोर शुक्ल द्वारा प्रकाशित हिंदी भाषा के पहले समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड की याद में मनाया...

Recent Comments