नॉएडा:- मारवाह स्टूडियो में 14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन के दूसरे सत्र की शानदार शुरुआत गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के की गयी|
ICMEI के प्रेसिडेंट एवं मारवाह स्टूडियो के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह ने कहा की 145 से अधिक देशों के साथ हम फिल्म के माध्यम से अपने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। पूरी दुनिया में लगभग 20 हज़ार स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित कर चुके हैं| मै बहुत भाग्यशाली हूँ की aaft भारत की पहली फिल्म यूनिवर्सिटी है जो देश विदेश में खूब नाम कमा रही है और हर दिन अपनी नयी छाप छोड़ रही है|
इस कार्यक्रम में अभिनेत्री डेज़ी शाह, Supran Sen General Secretary of Film Federation of India, डायरेक्टर जयंत गिलाटर,
Ambassador of the Republic of Uzbekistan महामहिम अखातोव दिलशोद (Akhatov Dilshod Khamidovich ), Ambassador of Belarus महामहिम आंद्रे रियुज़की (Andrey Rzheussky), Ambassador of Tajakistan महामहिम लुकमन बोबोकालोज़ोडा (Lukmon Bobokalonzoda), Ambassador of Bosnia & Herzegovina महामहिम मुहम्मद सेंजे ( Muhamed Cengic), High Commissioner of Fiji Kamlesh Shashi Prakash, Consul General of the Republic Union of Comoros कॉन्सुल जनरल ऑफ़ द रिपब्लिक यूनियन ऑफ़ कोमोरोस कमांडर के एल गंजु (K L Ganju), Ambassador of Kyrgyzstan महामहिम असीन इसाएव (Asein Isaev), Ambassador of Kazakhstan महामहिम नूरलान ज़ायगज़बायेव (Nurlan Zhalgasbayev) और President of Film Federation of India TP Agarwal शामिल रहे|
इस कार्यक्रम में महात्मा गाँधी फोरम पोस्टर रिलीज़ किया गया जो महात्मा गाँधी के विचारधारा पर आधारित था|
ICMEI के प्रेसिडेंट एवं मारवाह स्टूडियो के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह के ऊपर लिखी एक किताब भी रिलीज़ की गयी|
फेस्टिवल डायरेक्टर अशोक त्यागी ने President of Film Federation of India TP Agarwal को हिंदी सिनेमा रत्न से सम्मानित किया|
अभिनेत्री डेज़ी शाह को हिंदी सिनेमा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया|
अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर संदीप मारवाह द्वारा सम्मानित किया गया
मारवाह स्टूडियो में 14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री डेज़ी शाह को हिंदी सिनेमा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया
RELATED ARTICLES