“ मिसेज़ उत्तर प्रदेश – क्वीन ओफ़ वर्चू” जिसका आयोजन किया गया लखनऊ के सेट्रम होटेल में आयोजित इस कार्यक्रम में विजेता रही Dr अदिति सिंह, नेहा मोहंति, एंव पुष्पांजलि दीक्षित, दूसरे तथा तीसरे नम्बर पर रही कार्यक्रम में लखनऊ क़ि मेयर श्रीमति संयुमक्ता भाटिया जी ने मुख्य अथिति के तोर पर शिरकत की उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और इसे एक बेहतरीन अवरसर बताया विवाहित महिलाओं के लिये किया गया इस पैजेट को CYW कम्पनी ने आयोजित कराया किसकी फ़ाउंडर डिरेक्टर श्रीमति प्रीति यादव है कार्यक्रम को सफल बनाने में इवेंट हेड सुरभि अल्पेश , प्रणव कुमार, प्रणाली वर्दम, लोकेश शर्मा , अदिति जग्गी रस्तोगी, एंव राजकुमार टेलर की उपास्थिति सहनीय रही
कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड अभिनेता
श्री अमन वर्मा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम क़े निर्णायक मंडल मैं अभिनेत्री जोया अफ़रोज़ ,फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़र रोनी क़ौला , डिरेक्टर प्रीति यादव , एमडी मारवा स्टूडीओ सुशील भारती, फ़ैशन डिज़ाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी, अफ़ग़ानी फ़िल्म मेकर साजिया सोरोही मोजूंद रहे,
कार्यक्रम का आकर्षण रहा महिला शस्तरीकरण जिसके लिए इंडियन ब्रवेहार्ट नामक सँस्था को समानित व प्रोत्साहित किया गया, प्रीति यादव ने बताया कि हम समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए NGO के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं तक हर संभव मदद पहुचायेगे और भविष्य में भी कार्यरत रहेंगे ,कार्यक्रम के एक ऐसा मंच जो महिलाओं को सशस्त एंव आत्मविश्वास दे रहा है
इसमें गेस्ट ओफ़ होनर मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा एंवम स्पेशल गेस्ट इरम सईद थी कार्यक्रम को SAS Hyundai ने स्पॉन्सर किया, इवेंट डेकोर पार्ट्नर श्रुति मलिक इवेंट, फ़टाग्रफ़ी पार्ट्नर ७आइरिस स्टूडीओ पुणे , रेडीओ पार्ट्नर बिगफ़म , गिफ़्टिंग पार्ट्नर टसबा नैचरल , नारियों, फ़्यूज़न कारागिरी, विदान क्रीएशन , हयात रीजेन्सी, आउटफ़िट पार्ट्नर अदिति जग्गी रस्तोगी पेत कोचर , पीपल ट्रेंड, सिंधलखनऊ, फ़ूडपार्ट्नर रॉयल कैफ़े, बिरेवेजेज पार्ट्नर स्टाइल एंड स्पेसेज़, केक स्पॉन्सर बटर कप बंगलो, वेल्लनेस पार्ट्नर स्ट्रोंग एंड ब्यूटिफ़ुली, स्माइल पार्ट्नर रियलटूथ डेंटल क्लिनिक , ब्यूटीपार्ट्नर, द नेल स्टूडीओ , अफ़िशल ग्रांड फ़ाइनाले मेकप पार्ट्नर टोप नोट सलोन, पॉर्ट्फ़ोलीओ मेकप पार्ट्नर सिलेब्रिटी मेकप सलोन, मगेजिन पार्ट्नर वोमेनशाइन , कम्यूनिटी पार्ट्नर मोम ओफ़ इंडिया फ़ोर्कटेल फ़ाउंडेशन एंड ग्रेस एंड गेम रहे
MRSउत्तर प्रदेश – क्वीन ओफ़ वर्चू” आयोजन लखनऊ में किया गया
RELATED ARTICLES