गोरखपुर यूपी: रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार एक मीटिंग पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन के द्वारा क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति ( जेड आर यू सी सी) सदस्यों की 109 वीं बैठक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के बैडमिंटन हॉल में दिनांक 05/01/2022, दिन बुधवार संपन्न हुई
बैठक की अध्यक्षता प्रभारी महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर श्री अनुपम शर्मा जी ने की !
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति ,( जेड आर यू सी सी ) सदस्य , कन्नौज निवासी राजेश कुमार शर्मा ( राज) ने अपने सुझाव मीटिंग में रखें
जेड आर यू सी सी सदस्य राज शर्मा ने बताया , कन्नौज से हरदोई एवं फर्रुखाबाद से फफूंद तक का पूर्व में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों एवं संबंधित जोनों के द्वारा, नई रेलवे लाइन का निरीक्षण किया जा चुका है, इन दोनों रेलवे लाइनों का जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाए|
जिससे कि यात्रियों एवं रेल भाड़ा में राजस्व की वृद्धि हो सके कन्नौज स्टेशन के ( शिवाजी नगर ) के पीछे कई स्कूल एवं आबादी है
इधर से शहर की तरफ जाने के लिए पूर्व में निकास द्वार था जो रेलवे के द्वारा बंद किया जा चुका है , निकास द्वार ना होने की वजह से प्रतिदिन लगभग 3000 छात्र-छात्राएं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, कभी-कभी जल्दबाजी के चक्कर मे रेल लाइन को क्रॉस करते हैं, और हादसा होने का गंभीर खतरा बना रहता है, अतः रेलवे स्टेशन पर बनाए गए फुट ओवर ब्रिज में 4 फुट चौड़ा जाली नुमा डिवाइडर लगाते हुए निकास द्वार . रेल प्रशासन के द्वारा बनाया जाए, इससे इस समस्या का निदान किया जा सकता है, इस सुझाव को महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने ध्यान से सुना
गुरसहायगंज और बिल्हौर स्टेशन के मध्य एक रैक पॉइंट बनाने की व्यवस्था की जाए, जिससे व्यापारियों को सीधा लाभ मिल सके|
कन्नौज स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया के पीछे रेलवे की जमीन को बाउंड्री वॉल करवाते हुए उसमें मल्टीफंक्शनल कंपलेक्स, अंडर ग्राउंड बनाया जाए
रेलवे बोर्ड जल्द से जल्द सभी गाड़ियों में जनरल टिकट एवं मासिक टिकट चालू कराने की व्यवस्था कराएं, जिससे सभी जनमानस को आरक्षण प्रणाली से मुक्ति मिल सके
लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म 1 नंबर से 6 नंबर के सभी प्लेटफार्म के मध्य एक नया फुट ओवर ब्रिज बनने से यात्रियों को होने वाली असुविधा एवं हादसों से बचाया जा सकता है
अंतोदय गोरखपुर से बांद्रा गाड़ी संख्या 22921 / 22922,
कामाख्या जयपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19709 / 19710
कोलकाता आगरा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22319 /22320
गाड़ी संख्या डाउन 14724 कालिंद्री एक्सप्रेस का ठहराव कल्याणपुर स्टेशन पर होने से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं दैनिक यात्रियों को मेट्रो स्टेशन का सीधा लाभ मिलेगा|
गाड़ी संख्या 22531 / 22 532, मथुरा छपरा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14151 / 14152 कानपुर आनंद विहार
गाड़ी संख्या 19715 / 19 716 , गोमती नगर जयपुर एक्सप्रेस
प्रतिदिन चलाए जाने से यात्रियों एवं रेलवे राजस्व में वृद्धि होने मैं सहायक भूमिका रहेगी
बनारस से दिल्ली ( वाया इलाहाबाद, कानपुर, कन्नौज कासगंज मथुरा दिल्ली)
लखनऊ या कानपुर से एक गाड़ी जम्मू कटरा के लिए वीकली चलाई जाए
इलाहाबाद से बरेली वाया कानपुर कन्नौज, फर्रुखाबाद , कासगंज नई ट्रेन चलाई जाए
अन्य सुझावों में आरक्षित गाड़ियों में क्रमवार ट्रेन बोगी जनरल 4 से 5, उसके बाद टोटल स्लीपर, उसके बाद ए सी , उसके पीछे बाकी बचे जनरल कोचों को रेल प्रशासन सुनिश्चित कराने से यात्रियों को अपने कोचों में यात्रा करने में कोई असुविधा नहीं होगी एवं जोन से संबंधित कई और सुझाव बैठक में यात्रियों एवं जनमानस की समस्याओं को प्रथम वरीयता देते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में राज शर्मा के द्वारा दिए गए|
प्रभारी महा प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, ने सभी क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति ( जेड आर यू सी सी ) सदस्यों को , शाल ओढ़ाकर, एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर का सम्मान बढ़ाया
बैठक में महाप्रबंधक के अलावा संचालन सचिव के द्वारा किया गया इस मौके पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए|