नई दिल्ली। भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव में स्वैच्छिक जनभागीदारी करते हुए
आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके की आजादी की अमृत गाथा के इक्सठवें कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य दिवस दस दिवसीय मीडिया कैंपेन और सकारात्मक भारत-उदय यात्रा का लोकार्पण डीएमए में सोमवार 28 मार्च 2022 को किया जाएगा। इसमें शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव, सुहासिनी गांगुली, गणेश शंकर विद्यार्थी और आईएमए व डीएमए के पूर्व अध्यक्ष डा.के के.अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी जाएगी और “कैसा हो शहीदों के सपनों का भारत ?” विषय पर चर्चा की जाएगी। “राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार विश्व एक घर” की एनीवर्सरी पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिडल अंडमान के एसडीएम डा.नितिन शाक्य,आईएएस और डीएमए अध्यक्ष डा.जी.एस.ग्रेवाल, पूर्व अध्यक्ष डा.गिरीश त्यागी , नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.अश्विनी डालमिया सचिव डा.अजय गंभीर आदि स्वास्थ्य दिवस मीडिया कैंपेन सकारात्मक भारत-उदय यात्रा का बैनर लोकार्पण कर रवाना करेंगे। इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत आरजेएस ऑब्जर्वर पूर्व निदेशक एमसीडी दीपचंद्र माथुर करेंगे।
कार्यक्रम फीजिकल के साथ साथ ज़ूम पर भी आभासी होगा जिसका यूट्यूब पर लाईव प्रसारण होगा।
इस पुनीत कार्य के
प्रथम चरण में दिल्ली एनसीआर को कवर करने के पश्चात दस दिवसीय बिहार यात्रा सुनिश्चित की गई है। राम जानकी संस्थान (आरजेएस)नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र गुंटेगेरी ,हुगली, पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले की अगुवाई में सकारात्मक भारत आंदोलन साढ़े छः साल से चलाया जा रहा है। आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया व सहयोगी मीडिया संस्थान और देशभर के आरजेएस पाॅजिटिव स्पीकर्स मिलकर आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के नेतृत्व में देशभर में संपूर्ण स्वास्थ्य कवरेज और जागरूकता का प्रचार-प्रसार और यात्रा करेंगे।