नोएडा के फिल्म सिटी में मारवाह स्टूडियो में 23 मार्च को शहीद दिवस भगत सिंह फोरम कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव जैसे क्रांतिकारी को याद किया गया साथ ही शहीद दिवस के बारे में युवाओं को अवगत कराया गया| इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के प्रेजिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह ने शहीदों को याद करते हुए कहा की उनका जोश, उनकी उम्मीद, उनकी लगन, उनका देश के प्रति प्यार जो है वो आज 91 साल के बाद भी यहाँ दोहराया जा रहा है इस कार्यक्रम का आयोजन यही सीख देने के लिए किया गया है| 23 मार्च 1931 का दिन हमारे 3 महान योद्धाओं को फांसी दी गयी थी और सारा देश शोक में डूबा हुआ था| इन तीनों क्रांतिकारियों से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए|
जनरल सेक्रेटरी सुशील भारती ने शहीद दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम को होस्ट किया और बहुत सी क्रांतिकारी बातें कहीं जिनसे सभी स्टूडेंट्स ने सीख ली|
कार्यक्रम में मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट श्री राम चंद्र जांगड़ा ने भी शिरकत की और छात्रों को बताया की कैसे पूर्व की संस्कृति पश्चिम से कई ज्यादा आगे है साथ ही उन्होंने भारत की खासियत का ज़िक्र करते हुए यह भी कहा की हम सबको देश प्रेम के साथ रहना है और भारतीय संस्कृति को समझकर आगे बढ़ना है ताकि शहीदों का बलिदान खाली ना जा सके|
बता दें की इस कार्यक्रम में सीनियर journalist रवि पराशर, दिनेश गौर, नरेश मोडगल, अभय सिन्हा और देव दत्त शर्मा भी शामिल हुए और सभी ने शहीद दिवस के अवसर पर अपने अपने विचार रखे साथ ही क्रांतिकारियों के बारे में बातें कर के स्टूडेंट्स के अंदर जोश और प्रेम भरा
मारवाह स्टूडियो में 23 मार्च को शहीद दिवस भगत सिंह फोरम कार्यक्रम का आयोजन किया
RELATED ARTICLES