नई दिल्ली: श्री वैश्य वार्ष्णेय समाज के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्ली में श्री वैश्य वार्ष्णेय सांस्कृतिक मंच द्वारा एक भव्य हास्य कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वार्ष्णेय समाज को एकजुट करके समाज निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना था I वर्तमान समय में वार्ष्णेय समाज निरंतर विकासात्मक गति से आगे बढ़ रहा हैI इस समाज द्वारा अन्य दूसरे समुदाय के लोगों को भी उसका लाभ प्राप्त हो सके इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई जिसमें समाज के गणमान्य महानुभव ने अपनी गरिमा में उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढाई I
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के तौर पर विश्व विख्यात भजन सम्राट अनूप जलोटा जी, बिज़नेसमैन और समाज सेवी नीरज गुप्ता, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में दिल्ली सहित देश के अनेक भागों से आए वार्ष्णेय समाज के सदस्यों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 1000 व्यक्ति भाग लिया .
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बनाए रखना एवं अपने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करना है साथ ही साथ उन बच्चों को प्रोत्साहन भी देना जो लगातार अपनी प्रतिभा से आगे बढ़ रहे वास्तविक रूप से श्री वार्ष्णेय समाज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है और निश्चित रूप से समाज के सहयोग से और भी आगे बढ़ता रहेगा।
संस्था के महासचिव शरद वार्ष्णेय ने बताया की पिछले दो वर्षो से कोरोना महामारी की वजह से यह प्रोग्राम ओनलाइन हो रहा था और सबको इस बार का बहुत ही इंतजार था क्योंकि बहुत लम्बे समय बाद समाज के लोग आपस में ऐसे एक प्रोग्राम में मिल रहे थे |
वही समाज के गौरव कहे जाने वाले नीरज गुप्ता ने कहा की वो बहुत भाग्यासाली है के उन्हें इस समाज के कार्यक्रम को आयोजित करने और इसमे शामिल होने का मौका मिलता रहा है उन्होंने यहा मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया
श्री वैश्य वार्ष्णेय समाज के द्वारा हास्य कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES