नेशनल सेक्युलर फ्रंट (एन.एस.एफ.) के चैयरमेन ए. पी. इब्राहिम कुट्टी जी ने बाबा साहेब डॉ बी.आर. अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर भारत की सामाजिक समरसता, एकता एवं अखंडता में उनके योगदान को सरहा और कि यदि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर भारत के संविधान के निर्माता हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं|
बाबा साहेब के 131 वें जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के सपने पूरे हो रहे हैं| कांग्रेस द्वारा विकृत संविधान को सही करने का कार्य एवं उसकी संवैधानिक शुचिता और गरिमा बनाए रखने का कार्य केवल नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्तित्व ही कर सकते हैं| श्री ए. पी. इब्राहिम कुट्टी ने कहा कि मोदी सरकार के शासन काल में पार्लियामेंट सेंट्रल हॉल में अम्बेडकर की स्मृति के लिए उनकी तस्वीर स्थापित किया गया जो बहुत ही सराहनीय है| कांग्रेस ने हमेशा डॉ बी.आर. अंबेडकर को उपेक्षा की दृष्टि से देखा है, परन्तु मोदी सरकार में डॉ बी.आर. अंबेडकर के कार्यों को सही सम्मान मिल रहा है |
तिरुवनंतपुरम में आयोजित NSF की इस बैठक में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के गणमान्य महानुभवों ने भाग लिए जिसमें एवोकेट अनिल लक्ष्मणन, साजी कोट्टाराक्कारा, एसपी मुहम्मद, गोपीनाथन पलक्कड़, राजाराम सही कई लोगों ने अपने विचार रखे
नेशनल सेक्युलर फ्रंट के चैयरमेन ए.पी. इब्राहिम कुट्टी ने अंबेडकर को याद कर की PM मोदी की तारीफ
RELATED ARTICLES