नोएडा के मारवाह स्टूडियो में तीन दिवसीय 6th ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के दूसरे दिन के पहले सत्र की शानदार शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई।AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स का भगवद गीता देकर स्वागत किया|मारवाह स्टूडियो के संस्थापक एवं ICMEI के प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह ने कहा कि पिछले 6 सालों में हमने जिस तरह ये कार्यक्रम आयोजन किया ऐसा पूरी दुनिया में आजतक नहीं हुआ|
मुझे बहुत ख़ुशी है की हम इस कार्यक्रम में 700 गारमेंट्स, 200 Designers , 60 countries, 9 राउंड्स, 5 exhibitions का आयोजन कर रहे हैं| और इतना सुन्दर मैंने पहले कभी नहीं देखा था| साथ ही डॉ संदीप मारवाह ने सभी का धन्यवाद् किया जिन्होंने इस फेस्टिवल में अपना योगदान दिया|छठवें ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के दुसरे दिन के पहले सेशन में ambassdor ऑफ़ azerbaijaan his excellence ashraf shikhaliyev (अशरफ शिखालियेव), डॉ नैंसी जुनेजा, फैशन एक्सपर्ट मिस जाग्रुति मेहता (Miss jagruti Mehta), Mr Gaurav Gupta, Dr Sangeeta, Mr Anand Sahu मौजूद रहे|इस कार्यक्रम में फैशन कम्युनिकेशन की स्टूडेंट मिस मानसी जैन के द्वारा Coffeetable बुक लॉन्च की गयी|फैशन शो में अज़रबाइजान कंट्री से प्रेरित होकर खूबसूरत कलेक्शन पेश किये गए जिससे अज़रबाइजान के ambassdor his excellence ashraf shikhaliyev ने तारीफ की| साथ ही मॉडल्स और designers द्वारा महामहिम को कंट्री डॉक्यूमेंट भी पेश किया गया|
इस कार्यक्रम में अलग अलग अलग देशों से प्रेरणा लेकर कई तरह के collections पेश किये गए जिससे सभी मोहित हो गए और खूब सराहना भी की|इस कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट को ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन का मोमेंटो देकर अभिवादन किया|
कार्यक्रम के अंत में AAFT स्कूल ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन की डायरेक्टर ऋतू लाल ने सभी गेस्ट्स का धन्यवाद् दिया
AAFT में छठवें ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के दुसरे दिन के पहले सेशन में Ambassador ऑफ़ Azerbaijaan Ashraf Shikhaliyev मौजूद रहे
RELATED ARTICLES