नई दिल्ली : 28 मई को में एशिया की ग्लोबल इंपायर की जूरी टीम द्वारा वाराणसी के प्रमुख उद्यमी सचिन मिश्र को आइकॉन ऑफ़ एशिया के रूप में चयन किया गया। जूरी द्वारा ये सम्मान “ग्रीन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2022” की श्रेणी में सचिन मिश्र को पर्यावरण के क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए ये अवार्ड मुख्य अतिथि के रूप में लार्ड दिलजीत राणा सांसद सदस्य लार्ड पार्लियामेंट यूनाइटेड किंगडम द्वारा दिया गया। आपको बता दें कि सचिन मिश्र कई वर्षो से पर्यावरण क्षेत्र में अपनी सेवाएं दें रहे जैसे बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट , सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और प्लास्टिक रेसाइकिलिंग वेस्ट मैनेजमेंट और साथ ही साथ आप प्लास्टिक मुक्त भारत और ‘प्लास्टिक हटाओ गौमाता बचाओ’
जैसे बड़े अभियान से जागरूक कर प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के रोकथाम से कई शहरों को जोड़ रहे है। प्लास्टिक उन्मूलन हेतु स्टार्टअप के माध्यम से नव युवकों को रोजगार भी सृजन कर रहे है। प्रधानमंत्री को अपना आदर्श और प्रेरणाश्रोत मानने वाले सचिन जी का कहना है- 2 अक्टूबर 2014 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यावरण और स्वच्छता दोनों ही क्षेत्र में अत्यधिक क्रांति आयी है देश में ,समाज में, राजतन्त्र में और आज भारत हर दिशा में बहुत ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है जिसका श्रेय वो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ही देते है। इस सम्मान से वाराणसी मे ख़ुशी की लहर है जिसमे उनके साथ जुड़े स्वयंसेवको , सीपीसी के कर्मचारीगण , मित्र बंधु, रोटेरियन बंधु, परिवार के सदस्य गण आदि शामिल है।
पर्यावरण क्षेत्र में ‘आइकॉन ऑफ़ एशिया’ अवार्ड से सम्मानित हुए सचिन मिश्र
RELATED ARTICLES