भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान ने कुछ दिन पहले ही प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी नई फिल्म के प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की थी और अब वे आने वाले 3 जुलाई को होटल ताज पैलेस में अपनी नई कंपनी का लॉन्चिंग समारोह आयोजन करने जा रहे हैं। पवन सिंह सुल्तान अपनी नई कंपनी के शुभ अवसर से पहले हरिद्वार पहुँचे और पूजा अर्चना की साथ उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना की जिन लोगों ने उनके काम को आगे बढ़ाने में मदद की। उन्होनें अपने सभी शुभ चिंतक के अच्छे दिन के लिए प्रार्थना की व उन्होंने अपने जीवन में एकता को सबसे बड़ा बताया और सत्य के साथ लड़ने व एक दूसरे को इज्जत देना व मदद करना हर इंसान की प्राथमिकता के तौर पर बताया।
आपको बता दे कि पवन सिंह सुल्तान ‘गैंग्स ऑफ़ बिहार’ भौजपुरी फ़िल्म से इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं, अब वह भौजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर भी नज़र आएंगे। बता दें कि भौजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान हॉलीवुड फिल्म के बराबर बजट की फ़िल्म लाने जा रहे हैं,जिसके सफ़लता के लिए आज व हरिद्वार दर्शन करने पहुँचे । साथ ही उनका मकसद रोजगार के अवसर पैदा करना व नए कलाकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरणा देना भी है।