नोएडा के सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो नोएडा107.4 पर हुई स्वास्थ्य बाण कार्यक्रम की शुरुआत। स्मार्ट एनजीओ दिल्ली के साथ मिलकर रेडियो नोएडा 107.4 सामुदायिक रेडियो ने जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम को प्राथमिकता दी है। इस अभियान को स्वास्थ्य बाण का नाम दिया गया है। 32 हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत पिछले हफ्ते से रेडियो नोएडा पर हो चुकी है इस कार्यक्रम के अंतर्गत जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य और पोषण, टीबी (तपेदिक) और उसका इलाज, कोविड अनुरूप व्यवहार और वैक्सीन जैसे विषय पर रेडियो पर कार्यक्रम आयोजित करेगा और साथ ही गांव गांव पहुंच कर जनता को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ब्रॉडकास्टिंग डायरेक्टर सुशील भारती, आर जे वर्षा, मिस कंचन, निष्ठा सपरा, पुनीत एवं तकनीकी सहयोग सुबोध यादव का है। इस कार्यक्रम से जुड़ी रेडियो नोएडा की पूरी टीम लोगों को उनके स्वास्थ्य के लिए जागरूक करेगी। रेडियो नोएडा के मालिक डॉ संदीप मारवाह ने कहा की स्मार्ट का यह प्रयास कबीले तारीफ है और रेडियो नोएडा समाज हित की जागरूकता में हमेशा से एक अग्रणीय भूमिका में रहा है।
रेडियो नोएडा 107.4 के द्वारा हुई स्वास्थ्य बाण कार्यक्रम की शुरुआत
RELATED ARTICLES