130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले अपने भारत देश में कोविड के बाद अर्थव्यवस्था में बड़ा नुक्सान हुआ है । इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “आत्मनिर्भर भारत” के लिए कदम बढ़ाते हुए “वोकल फॉर लोकल” पर ध्यान देने के लिए कहा है। इसी कड़ी में समाजसेवी गौरव बंसल एवं लोहा व्यापार मंडल, हिसार, हरियाणा के तत्वाधान में दिनाक 27 सितम्बर को प्रधानमंत्री की योजना ‘वोकल फॉर लोकल’ और मेक इन इंडिया के तहत स्टील उद्योग हिसार व्यापारियों के सम्मेलन एवं कार्यक्रम का आयोजन हिसार हरियाणा स्तिथ पंजाबी भवन में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी उपस्तिथ रहेंगे एवं वोकल फ़ॉर लोकल मुहिम के तहत सभा में हिसार स्टील उद्यमशीलता की उन्नत के लिए सभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक गोसेवक एवं समाजसेवी गौरव बंसल का कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाई गई मुहिम “वोकल फ़ॉर लोकल” को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हम सभी निम्न, मध्यम एवं उच्च वर्गियो स्टील व्यपारियों को एक साथ मिलकर “मेक इन इंडिया” को विश्व स्तर पर ले जाना होगा, जिससे भविष्य में भारत को लोहा पूरे विश्व मे माना जायेगा।
लोकल फ़ॉर वोकल” मेक इन इंडिया मुहिम का आयोजन
RELATED ARTICLES