Saturday, June 3, 2023
Home Daily Diary News अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

लखनऊ के विश्वेशरैया प्रेक्षायृह में जावेद मलिक की अध्यक्षता
में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के सम्मेलन का आयोजन किया गया।
‘पसमांदा मुस्लिम मंच का मकसद देश व प्रदेश में मुस्लिम समाज की पिछड़े वर्ग
की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करना है। सम्मेलन में
मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उ0प्र, विशिष्ट अतिथि -श्र
जसवन्त सैनी, दानिश आजाद अंसारी, अशफाक सैफी एवं डा0
इफ्तिखार अहमद उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के अध्यक्ष जावेद मलिक जी ने
कहा कि आजादी के बाद से पसमांदा मुस्लिम समाज के साथ सौतेला व्यवहार
हुआ है और उनको पूरी तरह से नजरंदाज किया गया हैं लेकिन अब ऐसा नहीं
होगा। मोदी जी एवं योगी जी ने संकल्प लिया है कि पसमांदा मुस्लिम समाज
का शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास किया जायेगा।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस
कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में पसमांदा मुस्लिम वर्ग के लोगों की मौजूदगी
को देखकर सपा एवं बसपा के खेमे में खलबली मच जायेगी। और साथ ही
सपा-बसपा को चुनौती दी कि वह यह साबित करके दिखायें कि उन्होंने अपने
शासन काल में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए कुछ किया है। अब समय आ
गया है कि बीएजेएपी0 और पसमांदा मुस्लिम समाज के बीच की दूरी खत्म हो
जानी चाहिए। असली ताकत पसमांदा मुस्लिम की है और कहा कि अगर
पसमांदा मुस्लिम बी0जे0पी0 की तरफ एक कदम बढ़ेगा तो बी0जे0पी0 पसमांदा
मुस्लिम समाज की तरफ 40 कदम बढ़ेगी। आपने सब पर बार-बार भरोसा
किया है। एक बार हम पर भरोसा करोगे तो मैं जो वादा कर रहा हूँ उसको
निमाकर रहूँगा। का

इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि पसमांदा
मुस्लिम समाज को सभी पार्टियों ने वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है
लेकिन उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए कुछ नहीं किया है। भाजपा का डर
दिखाकर उनका वोट लेते रहे। मोदी जी का “सबका साथ, सबका विकास,
सबका विश्वास” के आधार पर बिना भेदभाव के सभी को अपनी योजनाओं का.
लाभ दे रही है।

इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने
कहा कि पसमांदा मुस्लिम का यहां इतनी बड़ी संख्या में आना यह दिखाता है.
कि यह समाज अब जागरूक हो चुका है और अब सपा-बसपा के बहकावे में
नहीं आने वाला है। आज समाज के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करके देश और
‘पसमांदा मुस्लिम समाज का नाम रौशन कर रहे हैं।

सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत
की और महिलायें भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं । कार्यकर्ताओं में भारी जोश
देखने को मिला।

RELATED ARTICLES

एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स व आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया

नई दिल्ली। आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स और राम जानकी संस्थान के आर जे एस पाजिटिव मीडिया‌ व...

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मारवाह स्टूडियो में होगी परिचर्चा, पत्रकारों का सम्मान व हास्य-योगाभ्यास

नई दिल्ली। 30 मई 1826 को संपादक जुगल किशोर शुक्ल द्वारा प्रकाशित हिंदी भाषा के पहले समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड की याद में मनाया...

युवा मंथन मॉडल जी-20 समिट सांसद माननीय कमलेश पासवान ने कहा कि ग्रुप ऑफ़ 20 वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए वैश्विक मंच है

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी के जी20 के विजन को साकार करने के लिए एवं युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने का कार्य युवामंथन मॉडल...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स व आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया

नई दिल्ली। आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स और राम जानकी संस्थान के आर जे एस पाजिटिव मीडिया‌ व...

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मारवाह स्टूडियो में होगी परिचर्चा, पत्रकारों का सम्मान व हास्य-योगाभ्यास

नई दिल्ली। 30 मई 1826 को संपादक जुगल किशोर शुक्ल द्वारा प्रकाशित हिंदी भाषा के पहले समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड की याद में मनाया...

युवा मंथन मॉडल जी-20 समिट सांसद माननीय कमलेश पासवान ने कहा कि ग्रुप ऑफ़ 20 वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए वैश्विक मंच है

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी के जी20 के विजन को साकार करने के लिए एवं युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने का कार्य युवामंथन मॉडल...

दिल्ली काशियाना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशामुक्त भारत यात्रा के धन्यवाद सत्र में संस्था का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया।

दिल्ली: इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में काशियाना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशामुक्त भारत यात्रा के धन्यवाद सत्र में संस्था का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम...

Recent Comments