जल्द ही जग्गू की लालटेन हर घर में लोगों के चेहरों पर इस्माइल की लालटेन सी जला देगा। यह कहना हमारा नहीं बल्कि इस फिल्म के एक्टर नीरज गुप्ता का है जी हा हाल ही में अभिनेता-नीरज गुप्ता और रघुवीर यादव की आने वाली फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ था जिसने आते ही धूम मचा दी है और बलमा गाना तो सोशल मीडिया पर अपना जलवा अभी तक बिखेरे हुआ है | आपको बता दें कि आम आदमी के जीवन पर बनी ‘जग्गू की लालटेन’ इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब भा रहा है | जाने-माने एक्टर रघुवीर यादव के इर्द-गिर्द घूमती इस मूवी को लोगों का प्यार मिलने की पूरी पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है, क्योंकि यह एक पारिवारिक फिल्म और मनोरंजन से भरपूर फिल्म है इसका ट्रेलर देखकर ही इस फिल्म का अंदाजा लगाया जा सकता है । जग्गू की लालटेन से कैसे सबके सपने साकार होते हैं और समाज के उस निचले तबके को दिखाया गया है जो पैसों की तंगी के कारण अक्सर परेशान नजर आते हैं । जग्गू की लालटेन एक ऐसी पारिवारिक फिल्म जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से जग्गू यानी रघुबीर यादव जिनके पास एक पुश्तैनी लालटेन उनके दादा परदादा के जमाने की है। आर्थिक तंगी के कारण जग्गू का परिवार मारा मारा फिरता है उस लालटेन को खरीदने के लिए एक सेठ हीरालाल यानी एक्टर नीरज गुप्ता आते हैं और उस लालटेन को महंगे दामों में खरीदने की बात करते हैं लेकिन जग्गू उस लालटेन को नहीं बेचता । क्या वह जग्गू की लालटेन सबकी किस्मत बदल देगी? इसका जवाब फिल्म जग्गू की लालटेन में देखने के बाद ही मिलेगा । यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर श्री हंस आर्ट एंड क्रिएशन के बैनर तले स्पीडवैल आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 63 के ऑफिस में लांच किया गया, यहां हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्देशक विपिन कपूर ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है और यह उन्होंने पूरे दिल से बनाई है उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म हर किसी के दिलों पर राज करेगी, वही एक्टर नीरज गुप्ता का कहना है कि यह फिल्म ना सिर्फ एक अच्छा संदेश देती है बल्कि एक अच्छे कंटेंट के दम पर बॉलीवुड में अलग छाप छोड़ देगी। फिल्म की प्रड्यूसर प्रीति गुप्ता, कलाकार रघवीर यादव, आकृति भारती रॉकी, सलीम जैदी, वीरेंद्र डॉग रामवीर आर्यन, सुधीर राठी, राज गोपाल अय्यर ,आरजे रॉकी ,आदि कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई है।
अभिनेता–नीरज गुप्ता और रघुवीर यादव की आने वाली फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ य 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
RELATED ARTICLES