नोएडा: हर वर्ष 14 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिन के अवसर पर मनाया जाता है, क्योंकि वो बच्चों से बहुत प्यार करते थे। इसे शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल और कॉलेजों में पूरे जूनून और उत्सुकता के साथ मनाया जाता है। वहीं कुछ ऐसी संस्था और लोग भी हैं जो जरूरतमंद बच्चों को एकत्रित करके उनके साथ इस दिन को यादगार बनाते हैं, ऐसी ही एक टीम है डेयरी डेयरी नेटवर्क की जिन्होंने नोएडा के सेक्टर 45 में भविष्य एनजीओ के यहां जाकर जरूरतमंद बच्चों को उनके इस दिन को यादगार बना दिया। इस दौरान यहां पर बच्चों ने अपने अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जहां कुछ बच्चों ने शानदार डांस किया, वही कुछ की गायकी को देखकर ऐसा लगता था जैसे बड़े से बड़े सिंगर फेल हो जाएं । बाद में बच्चों ने केक काटकर चिल्ड्रंस डे की एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और इस दिन को खास बनाया । इस दौरान यहां पर डेली डायरी टीम से प्रखर वार्ष्णेय, ब्रह्मानंद झा और प्रशांत यादव मौजूद रहे। वही भविष्य एनजीओ से खुशबू झा मौजूद रही।
नोएडा में जरूरतमंद बच्चों के साथ टीम डेली डायरी नेटवर्क ने मनाया बाल दिवस
RELATED ARTICLES