नई दिल्ली:14 से 27 नवंबर 2022 तक “लोकल फॉर वोकल वोकल टू ग्लोबल” थीम आधारित 41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, व्यापार के साथ-साथ भारत के विकास,इसकी महान विरासत व संस्कृति को समेटे हुए प्रदर्शित हो रहा है। रामजानकी संस्थान के आरजेएस पॉजिटिव मीडिया द्वारा ट्रेड फेयर प्रगति मैदान के मीडिया सेंटर में आजादी की अमृत गाथा का 101 वां कार्यक्रम “ट्रेड फेयर” विषय पर आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के सीनियर मैनेजर (पीआर)विवेकानंद विवेक ने सकारात्मक पत्रकारिता मुहिम का समर्थन करते हुए व्यापार मेला पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पीआर यूनिट, आईटीपीओ की ओर से उप-प्रबंधक अमृता घई सहित प्रेम प्रकाश और धर्मेंद्र कुमार आदि भी उपस्थित रहे।
श्री विवेकानंद ने कहा कि यह मेला स्वदेशी से स्वावलंबी का प्रतीक है। प्रगति मैदान के परिसर में इन दिनों वह सब कुछ है जो हर पीढ़ी और आयु वर्ग को आकर्षित करने की क्षमता रखता है ।सरकारी विभागों के पवेलियन में लोग महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर रहे हैं वहीं व्यापारिक संस्थान मनपसंद इंडस्ट्री लगाने के लिए जानकारी ले रहे हैं। राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद खिली-खिली धूप में स्वाद को और बढ़ा रहा है । ग्रामीण उद्यमियों के लिए हर साल की तरह इस साल भी सरस आजीविका किसी वरदान से कम नहीं है। हर दिन अलग अलग राज्य अपने दिवस पर संस्कृति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन एमपी थिएटर में कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि विदेश से 14 देश मेले में भाग ले रहे हैं। मीडिया सेंटर में मौजूद पॉजिटिव मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्रृंखलाबद्ध आजादी की अमृत गाथा के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने कहा कि विगत सालों की तरह इस साल भी ट्रेड फेयर में मौजूद सुदूर इलाके से आए प्रदर्शक भाई बहनों को समर्थन देने मीडिया साथियों के साथ सकारात्मक पत्रकारिता को व्यवहार में लाने का प्रयास जारी है 27 नवंबर को मेले के समापन अवसर पर आईटीपीओ अवॉर्ड फंक्शन में सम्मानित प्रदर्शकों की उपलब्धियोंऔर विचारों को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने में पॉजिटि मीडिया संस्थानों के साथ प्रयास जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में पीआर यूनिट आईटीपीओ के प्रतिनिधियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव
के दौरान आयोजित मेले में आमंत्रित मीडियाकर्मियों को पटका ओढ़ाकर, राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया।
त त्श्चात पाॅजिटिव मीडियाकर्मियों ने बिहार दिवस प्रेस वार्ता,आरजेएस फैमिली से जुड़े हाॅल नं 10 में वेजले फूड्स स्टाॅल और मेला दर्शकों से सकारात्मक सोच के साथ बातचीत कर सकारात्मक पत्रकारिता की मुहिम को आगे बढ़ाया।