Sunday, October 1, 2023
Home Daily Diary News मोदी सरकार में पसमांदा मुसलमानों को अपनी अहमियत का पता चला: जावेद...

मोदी सरकार में पसमांदा मुसलमानों को अपनी अहमियत का पता चला: जावेद मलिक

सम्भल: आज़ादी के बाद से अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने पसमांदा मुसलमानों की सुध नहीं ली। नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पसमांदा मुसलमानों के दर्द को समझा। राजनितिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े हुए पसमांदा मुसलमानों को सभी राजनितिक दलों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। पसमांदा मुसलमानों को उनके हाल पर छोड़ दिया। भाजपा ने ही सच्चे अर्थों में पसमांदा मुसलमानों की हितैषी साबित हुई है। उक्त बातें अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मालिक ने कहीं। वह ग्राम फतेहपुर देव में आयोजित पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

जावेद मलिक ने रविवार को पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन में हजारों की संख्या में आये पसमांदा मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पसमांदा मुसलमान हाशिये पर आप आ चुका था पर जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है तबसे पसमांदा समाज का भरोसा मोदी में और गहरा हुआ है। आजादी के बाद से पिछले सत्तर साल में देश व प्रदेश में कांग्रेस, सपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने पसमांदा मुस्लिमों को गुमराह किया है। इन दलों ने अपने फायदे के लिए मुस्लिम समाज का भरपूर इस्तेमाल किया है। सिर्फ वोट बटोरने के लिए मुस्लिम समाज को गुमराह किया जाता है। अब सही समय है अपने खोए हुए राजनीतिज्ञ सम्मान को वापस लाने का, पिछड़ेपन को दूर करने का, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार ने बिना भेदभाव किए सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए पिछड़े मुस्लिम समाज को सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए पिछड़ेपन को दूर करने का काम किया है। जावेद मलिक ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज को अब किसी विपक्षी दल के बहकावे में नहीं आना है। यह पार्टियां सिर्फ़ गुमराह करके अपने फायदे के लिए सिर्फ मुस्लिम समाज का इस्तेमाल करते हैं और अपनी राजनीतिज्ञ रोटियां सेकते हैं। ये दल कभी भी आपके पिछड़ेपन को दूर नहीं कर सकते हैं। इन दलों को सिर्फ आपकी वोट चाहिए उसके बाद मुस्लिम समाज को भूल जाते हैं। मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के मुस्लिम समाज को मुफ्त राशन, मुफ्त घर, मुफ्त शौचालय और पाँच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।

जावेद मलिक ने कहा कि आपकी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि जिस तरह बिना भेदभाव के सरकार में पसमांदा मुसलमानों को हिस्सेदारी मिली है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिला है। उसी तरह पसमांदा मुस्लिम समाज को भी आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करना चाहिए। इससे यह सन्देश मोदी तक पहुंचे कि पसमांदा समाज की चिंता अगर आपने की है तो पसमांदा समाज ने भी वोट देकर आपका हक़ अदा किया है। देश का पसमांदा मुसलमान आज मोदी के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। इस मौके पर पसमांदा मुस्लिम मंच के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुलबहार चौधरी ने भी पसमांदा मुसलमानों के लिए किये गए कार्यों व सरकार कि योजनाओं से अवगत कराया। सम्मेलन को कार्यक्रम संयोजक डा अज़ीम शेख,अय्यूब मलिक, महामंत्री रईस मलिक, उपाध्यक्ष ज़रीफ मलिक, इसत्कार, डॉ. हबीब, सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

दिल्ली में पहली बार हो रहा प्रतिष्ठित ऐज ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड अवार्ड का आयोजन

दिल्ली में पहली बार हो रहा प्रतिष्ठित ‘ऐज ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड’ अवार्ड का आयोजन सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से सेवा करने वाले...

21वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह में समाज की लगभग 90 महिलाओं ने संपूर्ण भारत की संस्कृति को गीतों व नृत्य के द्वारा दर्शाया

दिल्ली: दिनांक 24 सितंबर 2023 को श्री वैश्य वार्ष्णेय कृष्ण जन्माष्टमी समारोह सभा द्वारा पूर्वी दिल्ली के यमुना खेल परिसर में 21वां श्री कृष्ण...

आशीष दीप वर्मा को वर्ल्ड जस्टिस अलायन्स के भारत चैप्टर का चेयरपर्सन चुना जाने के उपलक्ष्य में iCmei के चैयरमैन डॉ संदीप मारवाह द्वारा...

नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियो में आज एशियन लॉ स्कूल के एडवाइजरी बोर्ड मेंमबर व सुप्रसिद्ध सुप्रीम कोर्ट के वकील आशीष दीप वर्मा को वर्ल्ड...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

दिल्ली में पहली बार हो रहा प्रतिष्ठित ऐज ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड अवार्ड का आयोजन

दिल्ली में पहली बार हो रहा प्रतिष्ठित ‘ऐज ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड’ अवार्ड का आयोजन सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से सेवा करने वाले...

21वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह में समाज की लगभग 90 महिलाओं ने संपूर्ण भारत की संस्कृति को गीतों व नृत्य के द्वारा दर्शाया

दिल्ली: दिनांक 24 सितंबर 2023 को श्री वैश्य वार्ष्णेय कृष्ण जन्माष्टमी समारोह सभा द्वारा पूर्वी दिल्ली के यमुना खेल परिसर में 21वां श्री कृष्ण...

आशीष दीप वर्मा को वर्ल्ड जस्टिस अलायन्स के भारत चैप्टर का चेयरपर्सन चुना जाने के उपलक्ष्य में iCmei के चैयरमैन डॉ संदीप मारवाह द्वारा...

नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियो में आज एशियन लॉ स्कूल के एडवाइजरी बोर्ड मेंमबर व सुप्रसिद्ध सुप्रीम कोर्ट के वकील आशीष दीप वर्मा को वर्ल्ड...

वैश्य समाज ट्रांस हिंडन (पंजी ) द्वारा वैशाली शिव मंदिर में सुंदरकांड पाठ एवं मेधावी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया

कहते है जो लोग ईश्वर में अटूट विश्वास रखते है , ईश्वर भी उनको अपना मानता है। लोगों को भक्ति भाव से जागरूक करने...

Recent Comments