दिल्ली: विज्ञान भवन नई दिल्ली में नेशनल ब्रेव हर्ट संस्था द्वारा आयोजित नैशनल गौरव अवार्ड से मनोज आई. ए. एस. कोचिगं के अध्यापक एवं संचालक मनोज सिंह को सम्मानित किया गया, विदित हो कि नौ वर्षों से लगातार समाज मे अलग अलग क्षेत्रों उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जाने वाला यह सम्मान देश के उन दिग्गजों को प्रदान किया जाता है जो तन मन से जनता की सेवा समर्पित भाव से करते हैं. मनोज आई. ए. ऐस कोचिगं दायरे से बाहर निकलकर छात्रों की मदद करता है चाहे वह आर्थिक मदद हो या फिर शिक्षा से हो. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी मनोज सिंह पिछले एक दशक से शिक्षा के क्षेत्र मे क्रांतिकारी प्रयास करके शिक्षा से वंचित वर्गों को शिक्षित करने का बिडा उठा रखे हैं. अब देश के विभिन्न शहरों मे मनोज आई. ए. एस कोचिंग की बारह शाखाएं देश के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही हैं.