वाराणसी: ब्रह्मराष्ट्र एकम ,की ओर इस वर्ष पौराणिक परंपराओं व धरोहर को समेटते हुए सभी संप्रदाय/जाति व वर्गों को जोड़ते हुए पारंपरिक रूप से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् २०८० मनाया गया। जिसमे सभी वर्ग के लोगों द्वारा डुमराव बाग से अस्सी घाट तक सांयकाल 4 बजे से ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल सभी महिलाएं लाल साड़ी व पुरुष सफेद वस्त्रों में थें। यात्रा में लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। MAAC वाराणसी द्वारा प्रस्तुत सांयकाल 5 बजे से सुर काव्य की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिश्रा बंधु (गायक , प्रयागराज) ने अपने भजन व गीतों से लोगो का मन मोह लिया वहीं सांयकाल 6:30 मां गंगा की आरती कर पुनः कवियों द्वारा काव्य शुरुआत हुई जिसमें प्रख्यात कवि गजेंद्र सोलंकी (दिल्ली) , डॉ सुरेश अवस्थी (कानपुर) , गौरी मिश्रा (नैनीताल) , सूरज मणि त्रिपाठी , सुश्रीकविता तिवारी , गौरव चौहान (इटावा) , साक्षी तिवारी (लखनऊ) , अशोक अज्ञान (बनारस) से कवि गण मौजूद रहे अपने कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रिया मिश्रा ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ सचिन मिश्र ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीप्रियास सालोन व स्ट्रेंथ अप जिम रहा। कार्यक्रम आयोजन के पश्चात भक्तों व श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। ब्रह्मराष्ट्र एकम से सतीश चंद्र मिश्रा , दिवाकर द्विवेदी , रवींद्रनाथ मिश्र , शिवदत्त द्विवेदी , धीरेंद्र पांडेय , श्रवण मिश्र जी मुख्य रहें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगा सेवा समिति ,व्यापार मंडल वाराणसी , काशी किराना व्यापार मंडल , गोला दीनानाथ , खत्री हितकारिणी सभा , कायस्थ समाज , सिंधी समाज , स्वर्णकार समाज , ब्राह्मण विकास समिति , केंद्रीय ब्राह्मण महासभा , दुर्गाकुंड जन समिति , इस्कॉन मंदिर , दिव्यांग प्रकोष्ठ , नशा मुक्त भारत , रोटरी क्लब वाराणसी उदय , उ०प्र०ऑटो रिक्शा चालक यूनियन , काशियाना फाउंडेशन , सीपीसी पावर इंडिया प्रा० लि० MAAC वाराणसी , स्ट्रैंथअप जिम , श्रीप्रियास सालोन संस्थाओं की मुख्य भूमिका रही। इस कार्यक्रम में अंशुल पाठक , राजू राजभर , भानू , संतोष कश्यप , सुजीत अधिकारी , कुशल पाल , राकेश , सूर्यप्रकाश , आदि लोग मौजूद रहे।
डॉ सचिन मिश्रा ने ब्रह्मराष्ट्र एकम के मंच पर किया वाराणसी में हिंदू नववर्ष का आयोजन
RELATED ARTICLES