नई दिल्ली : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन निल ब्लॉक मालवीय नगर में बड़े ही उल्लास पूर्ण और सौहार्द पूर्ण वातावरण में 9वा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया जिसमें लगभग 45 साधको ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान की योग गुरु श्रीमती शशि बिज जोकि संस्थान से लगभग 53 वर्षों से जुड़ी हुई है। उन्होंने सभी साधकों को योगा के बारे में भली-भांति समझाया और उनके फायदो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। पिछले काफी समय से सभी नील ब्लॉक निवासियों को योगा अभ्यास निरंतर कराती आ रही है जिससे अनेकों लोगों को उनके स्वास्थ्य मैं फायदा हुआ ।
इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती गीता शर्मा ने श्रीमती शशि ब्रिज को फूलों का बुका देकर सम्मानित किया इसके साथ ही श्रीमती हेमा वार्ष्णेय ने पटका उड़ा कर उनका अभिवादन किया।
अंत में श्री गिरीश वार्ष्णेय सेक्रेटरी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी आए हुए साधकों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मनमोहक जलपान की व्यवस्था की गई , जिसे सभी साधकों ने सराहा।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन निल ब्लॉक मालवीय नगर में 9वा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया
RELATED ARTICLES