नई दिल्ली: दयानन्द विहार शहीद राजपाल डी ए वी पब्लिक स्कूल में युवा मंथन से जुड़कर ‘प्रत्यक्ष’ (बहु – कौशल प्रतिभा और मॉडल G20 सम्मिट) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ।
जिसका मुख्य उद्देश्य युवामंथान के माध्यम से छात्रों को G20 के बारे में जागरूक करना, प्रतिभागियों छात्रों को G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेकर वर्तमान आर्थिक, सामाजिक-राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा करने का एक अवसर प्रदान करना जहां वे G20 राष्ट्रों के नेताओं की तरह अपने विचार रखते हैं और कार्य करते हैं।
इस समिट में ‘जलवायु परिवर्तन और आपदा संकट में कमी : स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना’ इस विषय पर बच्चों ने चर्चा परिचर्चा की और अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वजीत साह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है। आज के समय में नए विचारों एवं नई सोच की आवश्यकता है, बच्चों के नए आईडिया को माता-पिता द्वारा प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने डीएवी, दयानंद विहार द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासो की प्रशंसा भी की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता कपूर ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि – बच्चे परिवर्तन के निर्माता हैं वर्तमान समय में सॉफ्ट स्किल्स की आवश्यकता एवं महत्ता पर बल दिया जा रहा है।
डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा बनाएं गए मॉडलो की प्रत्यक्ष प्रदर्शनी में उनके स्किल के बारे में पता चलता है, मॉडल G20 समिट द्वारा विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्थिति को समझने का प्रयास किया है। इसके साथ ही , अनुभूति विद्यालय की मैगज़ीन (विद्यार्थियों के वार्षिक परिणाम विशेष) को जारी किया गया ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम पर अप्रतिम संगीतमयी प्रस्तुति दी गई । जिसमें हिंदी, उड़िया, पंजाबी, बंगाली, जापानी, कोरियाई, जर्मन और फ्रेंच भाषा को सम्मिलित किया गया जो वसुधैव कुटुंबकम की सच्ची भावना को प्रकट करती है।
चेयरमैन एन. के. ओबरॉय ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि “बदलाव के लिए जरुरी है कि आम जनता के व्यवहार में बदलाव आये, दोषारोपण से कुछ नहीं होगा । समाज में परिवर्तन भी हम स्वयं परिवर्तित होकर ही कर सकते है। हम स्वयं वह बदलाव बने जो हम दूसरों में देखना चाहते हैं।
सभी अतिथिगण मॉडल G20 समिट में सम्मिलित हुए और विद्यार्थियों की G20 पर आधारित गतिविधियां जो कि सांस्कृतिक धरोहर व वैज्ञानिक मॉडल पर आधारित प्रदर्शनी थी उसका अवलोकन किया, जिसे देखकर सभी अतिथिगण मंत्रमुग्ध हो गए।
यह कार्यक्रम प्रधानाचार्या विनीता कपूर की देख रेख में पूरी तरह संपन्न हुआ| जिसमें मुख्य अतिथि माननीय डॉ. विश्वजीत साहा (निदेशक, कौशल शिक्षा एवं प्रशिक्षण सीबीएसई) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जी. रामबाबू (वैज्ञानिक – डी , केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), अमिताभ श्रीवास्तव (अस्सिस्टेंट कमिश्नर , एम सी डी शाहदरा दक्षिण क्षेत्र , दिल्ली) , आशीष जैन (निदेशक, भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ), वी. हिमा ज्वाला (वैज्ञानिक – बी , केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), नितिन अग्रवाल (निदेशक, युवा मंथन), एन. के. ओबरॉय (विद्यालय के चेयरमेन), चित्रा नाकरा (विद्यालय की मैनेजर), एल एम सी सदस्य और पी टी ए सदस्य की गरिमामयी उपस्तिथि रही।