नई दिल्ली: आरजेएस पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस ने स्वतंत्रता दिवस और मित्रता दिवस पर अमृत काल का सकारात्मक भारत के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों को 2047 तक लगातार जारी रखने की मुहिम छेड़ दी।
आरजेएस पीबीएच का न्यूज़ लेटर और पाॅजिटिव चैनल लांच हुआ।
राजेन्द्र भवन ऑडिटोरियम, दिल्ली में रविवार 6 अगस्त 2023 को सह-आयोजक सोमेन कोले सचिव टीजेएपीएस केबीएसके, कोलकाता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। उन्हें सकारात्मक व्यक्तित्व सम्मान प्रदान किया गया।
आरजेएस एडवाइजर प्रोफेसर बिजाॅन कुमार मिश्रा,और ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर तथा आरजेएस पीबीएच ऑब्जर्वर प्रफुल्ल डी शेठ -रंजनबेन , चौधरी इंद्राज सिंह सैनी, सुरजीत सिंह दीदेवार,
पटना से डा मुन्नी कुमारी व साथी, इंदौर से प्रेम प्रभा झा, नोएडा से के के मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद,प्रफुल्ल पाण्डेय , सम्मानित हुए।
इनकी उपस्थिति में आरजेएस पीबीएच के प्रवक्ता अशोक कुमार मलिक के सारगर्भित संबोधन ने आरजेएसिएन्स भाई-बहनों को प्रेरित किया। आरजेएशिएन्स ने पैनलिस्टों और सह-आयोजकों के पैनल में अपना नाम दर्ज कर एक बार फिर सकारात्मक भारत का बिगुल बजा दिया।
आजादी की अमृत गाथा के उद्घाटन कर्ता मुख्य अतिथि और पद्मश्री से सम्मानित डा. जितेंद्र सिंह शंटी ने अपने अनुभवों से आरजेएशिएन्स को अवगत कराया और कहा कि युवाओं को सकारात्मक भारत के लिए आगे आना चाहिए।
महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के चांसलर डा नंद किशोर गर्ग और जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एम ए सिकंदर , जादूगर जितेंद्र सिंह बब् र आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर अनेक राज्यों से आरजेएशिएन्स पधारे।
आरजेएस का जीवनपर्यंत सर्वोच्च सम्मान, सकारात्मक व्यक्तित्व और सकारात्मक योद्धा सम्मान प्रदान किया गया।
अमृत काल का सकारात्मक भारत पुस्तक,आरजेएस पीबीएच का पोस्टर और न्यूज़ लेटर का लोकार्पण किया गया।