मेंटल हेल्थ यानी मानसिक स्वास्थ्य आज सबसे बड़ा मुद्दा है , तनाव के कारण बड़़ी संख्या में युवा आबादी इसका शिकार हो रही है लोगों को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक करने के
लिए इंदिरापुरम, गाजियाबाद स्थित फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट यानीस में एनजीओ अंश फाउंडेशन द्वारा ‘ जॉयफुल जर्नी टुवर्ड्स मेंटल वेल बीइंग ‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एक्टिविस्ट और आर्टिस्ट अंजलि गुप्ता द्वारा संचालित अंश फाउंडेशन मनुष्य के संपूर्ण संवेदना पर काम करती है। अंश फाउंडेशन का मानना है कि समग्र खुशी और सफलता प्राप्त करने के लिए हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और ‘टॉक’ के माध्यम से लोगो में मानसिक कल्याण के प्रति जागृति बढ़ाने के बारे में विचार व्यक्त किये ।
बता दें कि इस कार्यक्रम में वेन्यू पार्टनर यानीस थे जो कि हाल ही में खुला एक उम्दा रेस्तरां और कैफे है। यानीस का मेन्यू बेहद किफायती है और स्वाद के मामले में लाजवाब है। साथ ही इस कैफे के सह-मालिक सनी , एक युवा उद्यमी हैं, जिन्होंने प्यार, देखभाल और सम्मान को इस रेस्तरां का थीम बनाया है, जो अंश फाउंडेशन की भी बुनियाद है…
बता दें कि यानीस और अंश फाउंडेशन का इस कार्यक्रम में भागीदार होना , उनके आपसी संबंधों और संवेदनशील व्यक्तित्व और लोगों के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम को नई दिल्ली स्थित पीआर एंड ब्रांडिंग एजेंसी वर्डलूम की तरफ से संचालित किया गया।
गाजियाबाद: इंदिरापुरम में एनजीओ अंश फाउंडेशन द्वारा ‘ जॉयफुल जर्नी टुवर्ड्स मेंटल वेल बीइंग ‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
RELATED ARTICLES