जिनका कोई घर नही उन सबके लिए आशियाना है “अपना घर आश्रम” और कहा जाता है की किसी असहाय की मदद करना, ईश्वर की मदद करने के समान होता है और यह अनुकंपा पाने का सीधा माध्यम है। इसी बात को सच किया श्री नवल दारूका जी ने। श्री नवल दारूका जी ने नोएडा सेक्टर-34 में स्थित अपना घर आश्रम में रह रहे प्रभु जनों के साथ स्वतंत्रता दिवस व अपना जन्मदिन मनाया।
यहां रह रहे सभी न्यासी, असहाय, आंशिक मानसिक विकृत, विकलांग और वृद्ध महिलाओं के बीच अपने परिवार के साथ पहुंचे श्री नवल दारूका जी ने अपना जन्मदिन बहुत सहजता से मनाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराकर की गई जिसके उपरांत श्री नवल दारूका जी ने सभी प्रभु जन के साथ मिलकर केक काटा और अपना जन्मदिन मनाया। इसके बाद यहा मौजूद सभी प्रभुजनों के विशेष भोजन की व्यवस्था उनके परिवार द्वारा की गई थी।
श्री नवल दारूका जी ने बताया कि अपना घर आश्रम से वह भावनात्मक रूप से जुड़े हुए है। उन्होंने ये भी बताया की यह आश्रम ऐसे लोगों को आश्रय देता है, जिनको अपनों ने ही भुला दिया है, या वह मानसिक रूप से कमजोर हैं जिस कारणवश वे दर-बदर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं। ऐसे लोगों को अपना घर आश्रम ने अपनाया है और उन्हें जब भी मौका मिलता है वह ये अवसर नहीं छोड़ते और प्रभु जनों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। इस दौरान उनकी पत्नी श्रीमती कुसुम जी
बेटे एवं बहुएँ – अश्वनी – सलोनी, साकेत -प्रिया, पोती अवनि, पोते – विवान और अहान तथा अपना घर आश्रम से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर अपना घर आश्रम पहुंचे नवल दारूका, जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया जन्मदिन
RELATED ARTICLES