आज के दौर में हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया लोगों को जागरूक करने के साथ एक-दूसरे से जोड़ने का माध्यम है और सोशल मीडिया ने branding, marketing और idea exchange में भी अपना पैर पसार लिया है । वैसे तो कई मंच और अवॉर्ड्स है ,पहली बार सोशल मीडिया आइकन्स ने बड़े स्तर पर अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया , जिसमें दिग्गज इनफ्लूएंसर , पार्टनर्स , इंड्स्ट्री के लोग शामिल हुए । उनके प्रयासों की सही मायने में पहचान और सम्मान करने का जिम्मा सोशल मीडिया आइकन्स ने उठाया और शुरु हुआ एक अनोखा सफर …
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया आइकन्स 2023 अवॉर्ड्स के नॉर्थ एडिशन का आयोजन न्यू दिल्ली के Famous Hotel – द पार्क में किया गया।
सोशल मीडिया आइकन्स 2023 अवॉर्ड्स को समर्थन देने वाले partners और स्पॉन्सर्स भी Show में शामिल हुए, जिनमें रIघव मित्तल , इंडिया के सबसे प्रशंसित फैशन ब्रांड – हाउस ऑफ सूर्य के मैनेजिंग डायरेक्टर , राजन गोस्वामी टोला और कैरट – एक पॉपुलर ज्वेलरी ब्रांड के संस्थापक , इसमें संजय मित्तल भी शामिल हैं, जिन्हें वार्क किंग के रूप में जाना जाता है. सचिन – एक प्रमुख बॉलीवुड अभिनेता और एंकर के रूप में प्रसिद्ध है ।
बता दें कि कार्यक्रम में बेहद ट्रांसपेरेंट तरीके से नामांकन और ऑनलाइन वोटिंग के बाद प्रसिद्ध जूरी ने Awardees Influencers चुने । साथ ही 31 influencers को चार categories-‘ Influencers of the year’ Outstanding इनफ्लूएंसर of the year, ‘सोशल मीडिया आइकन्स,’ और ‘स्पेशल कैटेगरी- awards दिए गए ।
सोशल मीडिया आइकन्स 2023 को Prius कम्यूनिकेशन ने क्रिएट और प्रेसेंट किया है । साथ ही Influencers, Partners, Industry, एंड internal टीम के अपने प्रयासों से इसे सफल बनाया। नॉर्थ ऐडिशन को ओबेलो लाइफ ने पावर्ड और हाउस ऑफ Surya को पावर्ड किया । इसमें
Skoda, फ्रिज़ानो, किब्बा, नारायणा हेल्थ, रेडियो सिटी, मंकी शोल्डर, हेंड्रिक्स भी पार्टनर, टीवी9, पर्पल Foxx ने पार्टनर के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
सोशल मीडिया आइकन्स 2023 अवॉर्ड्स के नॉर्थ एडिशन का आयोजन न्यू दिल्ली में आयोजित
RELATED ARTICLES