राष्ट्रभक्तों द्वारा गाँव काज़िमाबाद मे हनुमान जयन्ती के पावन पर्व पर हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा के नेतृत्व में निकली हनुमान जी की शोभा यात्रा में हनुमानजी की महा आरती भि हुई.
हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा ने कहा आज का युवा हनुमानजी को अपना आदर्श मानते है उनके मार्ग पर चलकर युवा राजनीति को मिटाकर रामराज्य चाहते है आज युवाओं को महँगे-महँगे मोबाइल खरीदने की जगह अपने घरों के लिए राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए हथियार खरीदने चाहिए जिस प्रकार हनुमान जी अपने हाथ में गदा व भगवान श्री राम धनुष रखते है आज के युवा हनुमत शक्ति के नाम से जाने जाते है. युवा शक्ति जल्दी से जल्दी रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए एक अभियान चलाएगा और केंद्र सरकार से संसद में कानून बनाकर राम मंदिर बनाने कि अपील करता हैं.
इस मौके पर धर्मेंद्र बजरंगी नीतू पहलवान विकास बजरंगी शिवम शर्मा माधव भारद्वाज गिरधर। रोहित प्रियांशु कौशल वंश लोकेश जीतू पंडित नरेंद्र लोधी मंटू आदि लोग मौजूद रहे