एक्समैन’, ‘एवेंजर्स’ और ‘ब्लैक पैंथर’ के निर्माता स्टैन ली का निधन हो चुका है. वह 95 वर्षीय स्टैन ली ने सोमवार को अंतिम सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार “ली” ने अपना करियर 1939 में शुरू किया था और ‘मार्वल’ कॉमिक्स से वे 1961 से जुड़े थे. 12 नवंबर को लॉस एंजेलिस के अस्पताल में निधन हुआ. किशोर रहते ही वो मार्वल कॉमिक्स से जुड़ गए थे और आखिरी वक्त तक कॉमिक्स से जुड़े रहे.
उन्हें ‘मार्वल’ कॉमिक्स के निर्माता के साथ-साथ कॉमिक्स इतिहास का सबसे जाने माने महान व्यक्ति माना जाता है. उन्होंने ‘स्पाइडरमैन’, ‘एक्समैन’, ‘द फैंटास्टिक फोर’, ‘द एवेंजर्स’ और कई अन्य पात्रों का सह-निर्माण का काम किया . उन्होंने उस वक्त रंग बिरंगे कॉमिक्स का इजाद किया जिस वक्त ब्लैक एंड व्हाइट कार्टून्स आया करते थे. सुपरहीरोज कैरेक्टर बनाकर वो बच्चों के चहेते बन गए.
स्पाइडर मैन, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, हल्क और एवेंजर्स जैसे सुपरहीरोज मार्वल के को-क्रिएटर स्टैन ली के ही दिमाग के उपज थे. पिछले साल ही उनकी पत्नी जॉन का निधन हुआ था.