सऊदी अरब की जेल में बंद तेलंगाना के एक शख्स की रिहाई के लिए उसकी पत्नी दर-दर जाकर गुहार लगा रही है. सऊदी अरब के जेद्दाह में हेल्पर के तौर पर काम करने वाले येनम वेणुगोपाल का कसूर इतना था कि जिस म्युनिसिपल्टी के वाहन से काम पर निकला था, उसमें रसोई में काम आने वाले चाकू रखे हुए थे |
तेलंगाना के जगतियाल जिले में धर्मापुरी मंडल के जैना गांव के रहने वाला येनम जेद्दाह म्युनिसिपल्टी के वाहन में जुलाई 2015 से हेल्पर के तौर पर काम कर रहा है. पांच साल में येनम दो बार छुट्टियों पर भारत आया |