नई दिल्ली: नई साल की धमाकेदार शुरुआत के साथ दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट रूबी शर्मा ने 5 जनवरी 2021 को RSM ब्यूटी अवार्ड का आयोजन किया जिसमें जिसमें चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड एक्टर रवीना टंडन ने अपने ठुमके से लोगों को मनोरंजन किया और अपने हाथों से सभी मेकअप आर्टिस्ट और सभी लोगों को अवार्ड दिए साथ ही शो में बिग बॉस 13 फेम शेफाली ने रैंप वॉक करके सभी की निगाहें खुद खुद पर टिका दी शो मैं वीआईपी गेस्ट पूजा दुआ और साली भाटिया ने भी स्टेज पर वॉक करके सभी कार्य कर सकें अपनी ओर खींचा और बाकी सभी मॉडल्स ने तहजीब डिजाइन स्टूडियो के ऑनर पूजा नागपाल द्वारा बनी हुई ड्रेस पहनी साथ ही सभी का मेकअप ऑर्गेनाइजर एंड मेकअप पार्टी रूबी शर्मा के द्वारा किया गया जिसमें सभी मॉडल परियों की तरह जगमगाती दिखी|
मेकअप आर्टिस्ट रूबी शर्मा द्वारा RSM ब्यूटी अवार्ड का आयोजन किया
RELATED ARTICLES