कहते है मिलेगी परिंदों को मंजिल , ये उनके पर बोलते है .. रहते है कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते है। आज के दौर में लागों के हुनर को मौका देने के लिए नई दिल्ली के पश्चिम बिहार में डॉ.मोनिका सेठ , सिस्टर लाइसा की अध्यक्षता में होली फैमिली आशा निवास के सहयोग से ‘एमएस इवेंट्स वार्षिक समारोह 2024, सीजन 3 ‘ का भव्य आयोजन किया गया। द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान यहाँ उपस्थित अतिथिगण में संजीव और अंजू श्रीवास्तव, डॉ.वीना अरोड़ा, सुशील भारती, बी.बी. बुलबुल, माया वर्मा, नरेश सेठ, सिमरन गांधी, शैरी सेठ, आरती मेहता, शालिनी नागपाल की उपस्थिति तमन्ना सेठी, रुचि कंवर, नीतिका चड्ढा, रेनू लूथरा साथ ही नर्सिंग अधिकारियों की अस्थिति में हरदीप कौर , अंजू रानी , सी .एल .मीना , अशोक कुमार आशीवाल मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में वान्या सिंह और वंशिका ठक्कर ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुति दी साथ ही एमएस इवेंट्स टैलेंट राउंड में रमेश बंसल का गायन प्रदर्शन, नृत्य प्रदर्शन और होली फैमिली आशा निवास के प्रतिभाशाली बच्चों का नाटक शामिल था।
शो के अन्य मुख्य आकर्षण थे –
पहला , होली फैमिली आशा निवास की 12वीं कक्षा की छात्रा करीना को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2024 बनाया गया।
दूसरा, हरदीप कौर को शाइनिंग स्टार अवार्ड 2024 से सम्मानित किया।
तीसरा, इंडिया टॉप स्टार अवार्ड्स 2024 और महिला सशक्त पुरस्कार प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं – रुचि कंवर और नीतिका चड्डा सबलोक को दिए गए।
चौथा , होली फैमिली आशा निवास को स्टार एक्सेलेंसी अवार्ड दिया गया साथ ही इस संस्था को भारत की सर्वश्रेष्ठ कार्यशील संस्था के रूप में मान्यता दी गई क्योंकि यह समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों से आने वाली लड़कियों के लिए काम करती है।
बता दें कि डॉ. मोनिका सेठ ने मुख्य नवोदित कलाकार – साइना आनंद की ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ एमएस इवेंट्स – सॉन्ग लॉन्च प्रोजेक्ट के आगामी प्रयास की घोषणा की साथ ही साइना आनंद ने बच्चों की शोस्टॉपर के रूप में वॉक फॉर कॉज के साथ रैंप पर जलवा बिखेरा।